चैतन्य भारत न्यूज
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की अगली फिल्म ‘गुड न्यूज’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। यूनीक सब्जेक्ट पर आधारित इस फिल्म का ट्रेलर कॉमिक एलिमेंट से भरपूर है जिसे काफी पसंद किया जा रहा है। ट्रेलर देखने के बाद ट्वीटर पर लोगों के रिएक्शन की बाढ़ आ गई है। जहां एक यूजर ने कहा कि, गुड न्यूज अभी से सुपरहिट है, तो वहीं दूसरे ने कहा कि ट्रेलर को देखने के बाद उनका उत्साह और बढ़ गया है।
राज मेहता के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘गुड न्यूज’ में अक्षय कुमार के साथ लीड रोल में करीना कपूर नजर आएंगी। इसके अलावा दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी भी अहम किरदार निभाते नजर आएंगे। यह फिल्म 27 दिसंबर को रिलीज होगी। बता दें अक्षय और करीना इससे पहले ‘अजनबी’, ‘कमबख्त इश्क’, ‘टशन’ और ‘बेवफा’ जैसी बड़ी फिल्मों में नजर आ चुके हैं।
इन दोनों की जोड़ी को फैंस काफी पसंद भी करते हैं। ऐसे में ‘गुड न्यूज’ का ट्रेलर देखने के बाद फैंस फिल्म के ब्लॉकबस्टर होने की उम्मीद जता रहे हैं। फिल्म धर्मा प्रोडक्शंस और केप ऑफ गुड फिल्म्स के बैनर तले बनी है। राज मेहता ‘गुड न्यूज’ से डायरेक्शन में डेब्यू कर रहे हैं। बता दें अक्षय ने फिल्म का ट्रेलर ट्वीटर पर शेयर किया है। इसके साथ उन्होंने लिखा कि, ‘बत्रा और सबसे बड़ी गड़बड़ी के साथ क्रिसमस सेलिब्रेट कीजिए।’
देखें कैसा है सोशल मीडिया पर लोगों का रिएक्शन :
#GoodNewwzTrailer : LAUGHTER RIOT!!
Can’t stop laughing LOL!! Madness & Confusion 🙌😂 Get Ready For The Craziest & Funniest Laughter Riot Laced with humor and emotions!@akshaykumar Is on a different level 🔥 No one can beat him in comedy. G.O.A.T 🐐
Yeh Christmas AKSHAY Wali🔥— Mumin (@ImMumin) November 18, 2019
#GoodNewwzTrailer
Brilliant 👌👌🔥
Phenomenal content ..Lot of
Comedy And Brilliant Starcast
Sure Shot SUPER HIT.
#GOODNEWWZ @DharmaMovies @akshaykumar #KareenaKapoorKhan https://t.co/LYgmeC5cNq— Bobby Bhai (@BobbyOfficiali) November 18, 2019
And Once Again The Salt Pepper Look Of @akshaykumar Sir In #GoodNewwzTrailer
He Is Looking So Handsome Throughout The Trailer pic.twitter.com/Wyf9ghZHjc— Bhushan Khiladi (@kh_bhushan) November 18, 2019
And Once Again The Salt Pepper Look Of @akshaykumar Sir In #GoodNewwzTrailer
He Is Looking So Handsome Throughout The Trailer pic.twitter.com/Wyf9ghZHjc— Bhushan Khiladi (@kh_bhushan) November 18, 2019
Here’s The Trailer Of Biggest Goof-Up Of The Year #GoodNewwzTrailer https://t.co/MJz92m6HIu
— Dᴀᴍᴏɴ Sᴀʟᴠᴀᴛᴏʀᴇ 🎭 (@Akshay_Brigade) November 18, 2019
The Jodi For Which We All Have Been Waiting Since Long @akshaykumar #KareenaKapoorKhan Together Are Love #GoodNewwzTrailer pic.twitter.com/1ymfeA6IV6
— Bhushan Khiladi (@kh_bhushan) November 18, 2019
Blockbuster Toh Already Hai Bas Dekhne Ki Formality Puri Karni Hai
Full Faith In @akshaykumar Sir As Fan As Well As An Audience #GoodNewwzTrailer
— Bhushan Khiladi (@kh_bhushan) November 18, 2019