चैतन्य भारत न्यूज
टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) ने देश में मोबाइल फोन नंबरिंग स्कीम में बदलाव लाने का विचार किया है। कहा जा रहा है कि अब जल्द ही आपको 10 की जगह 11 अंकों का मोबाइल नंबर मिल सकता है। इतना ही नहीं बल्कि इसकी तैयारी भी शुरू हो गई है। टेलिकॉम रेगुलेटर TRAI ने देश में मोबाइल फोन नंबर को वर्तमान में 10 की जगह 11 डिजिट का करने के लिए लोगों से सुझाव भी मांगे हैं।
ट्राई ने इस बारे में एक डिस्कशन पत्र भी जारी किया है जिसका टाइटल ‘एकीकृत अंक योजना का विकास है।’ बता दें ये योजना मोबाइल और स्थिर (लैंडलाइन) दोनों प्रकार की लाइनों के लिए है। खबरों के मुताबिक, यह कदम बढ़ती आबादी के साथ टेलिकॉम कनेक्शन की मांग से निपटने और जरूरतों को देखते हुए उठाया गया है।
नंबर बदलने की प्रक्रिया से जुड़ी कुछ खास बातें।
- टेलिकॉम कनेक्शंस की तेजी से मांग बढ़ रही है।
- रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रई ऐसे कई ऑप्शन पर काम करना चाहती है जिसमें से एक मोबाइल नंबरिंग सिस्टम को बदलना भी शामिल है।
- कहा जा रहा है कि मौजूदा 9, 8 और 7 से शुरू होने वाले मोबाइल नंबर्स के साथ करीब 210 करोड़ नए टेलिकॉम कनेक्शन दिए जा सकते हैं।
- न सिर्फ मोबाइल फोन बल्कि फिक्स्ड लाइन नंबर भी 10 डिजिट नंबरिंग में बदले जा सकते हैं।
- इससे पहले भारत ने अपने नंबरिंग सिस्टम को दो बार बदला है, जो कि 1993 और 2003 में हुआ था।
- बता दें साल 2003 में नंबरिंग प्लान से 75 करोड़ नए फोन कनेक्शंस क्रिएट किए गए थे। इसमें से 45 करोड़ सेल्युलर और 30 करोड़ बेसिक या लैंडलाइन फोन नंबर शामिल थे।