चैतन्य भारत न्यूज
दिल्ली से सटे यूपी के ग्रेटर नोएडा के दनकौर स्थित प्राइमरी हेल्थ सेंटर में एक ऐसे बच्चे ने जन्म लिया है जिसे देखने के लिए वहां लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। दरअसल यह बच्चा पूंछ जैसे अंग के साथ पैदा हुआ है। बच्चे के जन्म लेते ही डॉक्टर हैरान रह गए। डॉक्टर इसे जन्मजात विसंगति का केस बता रहे हैं।
अस्पताल के कर्मचारी से लेकर आसपास के लोग उस बच्चे को देखने के लिए अस्पताल में जुट गए, जिस वजह से बच्चे को उसके माता-पिता के साथ घर भेजना पड़ा। डॉक्टर्स का कहना है कि ऐसा कंजेनाइटल नॉर्मलिटी की वजह से हुआ है और यह समस्या सिर्फ एक या दो फीसदी लोगों में ही पाई जाती है। डॉक्टर्स ने इसे साइक्रोकॉक्सिजियल टेराटोमा नाम दिया है, जो एक तरह का ट्यूमर है और शिशु को मां के गर्भ में ही बनता है।
डॉक्टर ने बताया कि एमआरआई कराए जाने के बाद बच्चे के शरीर से मांस के इस अतिरिक्त टुकड़े को अलग कर दिया जाएगा और इसका कोई नकारात्मक असर उसके जीवन पर नहीं पड़ेगा। बच्चा फिलहाल पूरी तरह स्वस्थ है।
खबरों के मुताबिक, जब बच्चा थोड़ा बड़ा हो जाएगा और उसका कुछ वजन बढ़ जाएगा, फिर जांच के बाद इसे सर्जरी से निकाला जा सकता है। फिलहाल हॉस्पिटल में ज्यादा भीड़ जुटने की वजह से जच्चा-बच्चा को उसके घर पहुंचा दिया गया है।