चैतन्य भारत न्यूज
महाराष्ट्र के अहमदनगर से बीजेपी प्रत्याशी को जिताने के लिए युवक ने ऐसी अपील कर दी जो उसे महंगी पड़ गई। दरअसल, एक मुस्लिम युवक ने अपने शादी कार्ड पर बीजेपी प्रत्याशी डॉ. सुजयदादा विखे पाटीलजी को जिताने के लिए अपील करते हुए लिखवाया था कि, ‘मेरे निकाह में किसी भी तरह का तोहफा मत दीजिए, अपने सुनहरे कल के लिए डॉ. सुजयदादा विखे पाटील को वोट जरूरी कीजिए।’
गिरफ्तारी के कुछ घंटे बाद जमानत मिली
यह अनोखा मामला अहमदनगर की पारनेर तहसील के निघोज गांव का है। जहां फिरोज शेख नामक व्यक्ति को शादी के कार्ड पर वोट के लिए अपील करना महंगा पड़ गया। उसके खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया। हालांकि, फिरोज को बाद में कोर्ट ने जमानत पर रिहा भी कर दिया। जानकारी के मुताबिक, रिटायर पोस्टमास्टर अलाउद्दीन शेख के बेटे फिरोज का निकाह 31 मार्च को हुआ था। यह मामला जब चर्चा में आया तो चुनाव अधिकारी ने संज्ञान लिया।
जहां भी जाते वोट अपील करते
सोशल मीडिया पर फिरोज के शादी के कार्ड की तस्वीर भी खूब वायरल हो रही है। फिरोज जब भी कही जाते हैं तो वह विखे के लिए वोट अपील जरूर करते हैं। फिरोज शेख ने विखे की तारीफ करते हुए कहा कि, ‘सुजय एक पढ़े-लिखे प्रत्याशी हैं, उनके ऊपर भ्रष्टाचार का कोई धब्बा नहीं है। उनके पास विकास का विजन है। उनके दादा बालासाहब विखे पाटील ने हमारी जमात के लिए बहुत काम किया है। हमारे यहां दरगाह शरीफ है, उसके विकास के लिए भी सुजय विखे ने काफी काम किया है।’