चैतन्य भारत न्यूज
राजकोट. सांड उन खतरनाक जानवरों में से एक होता है जो कभी भी हमला कर देता है। भले ही सांड दिखने में शांत लगता हो लेकिन एक बार यदि उसका दिमाग फिर जाए तो इसके बाद तो वह किसी को भी नहीं छोड़ता है। इन दिनों गुजरात का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसमें एक सांड का आतंक देखा जा सकता है।
#WATCH Gujarat: Two people injured after being attacked by a bull near Rajkot yesterday. The bull was later shifted to a cowshed. pic.twitter.com/hUmKHDafX9
— ANI (@ANI) June 19, 2019
वीडियो राजकोट का बताया जा रहा है। यहां एक सांड ने कई लोगों पर हमला कर उन्हें घायल किया है। वीडियो में देखा जा सकता है सड़क किनारे एक सांड खड़ा है। जैसे ही वहां से साइकिल पर सवार होकर एक व्यक्ति गुजरता है तो सांड उस पर हमला कर देता है। ऐसे में वह व्यक्ति साइकिल समेत गिर जाता है। फिर वह घायल व्यक्ति जैसे-तैसे उठने की कोशिश करता है तो सांड दोबारा उस पर हमला कर उसे दीवार पर फेंक देता है। इसके अलावा सांड एक बाइक सवार पर भी हमला कर उसे उड़ा देता देता है।
यह वीडियो सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुआ है जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जब सांड द्वारा कई लोगों पर हमला करने की शिकायत प्रशासन तक पहुंची तो उन्होंने उसे गोशाला में भिजवा दिया। इस वीडियो को न्यूज एजेंसी एएनआई ने शेयर किया है। अब तक इसे 16 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है।
ये भी पढ़े…
VIDEO : भरे स्टेडियम में पाकिस्तानी कप्तान सरफराज की हुई बेइज्जती, फैंस ने कहा- मोटा-मोटा
VIDEO : किसान ने बनाई ऊंचे पेड़ों पर चढ़ने वाली बाइक, ऐसे करेगी काम
VIDEO : क्या आपने कभी देखा है इंसानी चेहरे वाला डरावना पर्स? सिक्के रखने के लिए खोलना होगा मुंह