चैतन्य भारत न्यूज
आसाराम बापू और बाबा राम रहीम के बाद हरियाणा के एक और बाबा के खिलाफ महिलाओं के साथ यौन शोषण की शिकायतें दर्ज हुई हैं। यह शिकायत सोशल मीडिया पर एक महिला का वीडियो वायरल होने के बाद दर्ज कराई गई है, जिसमें वह बाबा के खिलाफ यौन-शोषण का आरोप लगाती हुई नजर आ रही है।
खबरों के मुताबिक, यह शिकायत आम आदमी पार्टी (AAP) हरियाणा के एक नेता ने दर्ज कराई है। आरोपों के मुताबिक, हरियाणा के गुरुग्राम में बहेडा कला गांव के बाबा ज्योति गिरी महाराज कई महिलाओं के साथ यौन शोषण में संलिप्त पाए गए हैं। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है और अब गुरुग्राम पुलिस की साइबर सेल वीडियो की जांच कर रही है।
इस मामले में वीडियो फैलाने वालों के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की गई है। इस बाबा पर आरोप है कि आश्रम में आने वाली महिलाओं और बच्चियों के साथ वह जबरन संबंध बनाता था, और अब तक दर्जनों बच्चों के साथ यौन शोषण कर चुका है। वीडियो वायरल होने के बाद से ही बाबा फरार है।
कौन है ज्योति गिरी महाराज
ज्योति गिरी महाराज के बारे में कहा जाता है कि वह आईएएस की नौकरी छोड़कर बैरागी बन गया। दक्षिण हरियाणा में उसके नाम तीन गौशालाएं हैं। इन गौशालाओं में दुर्घटना में घायल हुई, भूखी और बीमार गाएं रखी जाती हैं। इसके अलावा बाबा के उज्जैन, काशी, गुरुग्राम और हरिद्वार जैसे शहरों में भी कई आश्रम हैं।