चैतन्य भारत न्यूज
एक्टर, डायरेक्टर, प्रोड्यूसर जितेंद्र का आज 78वां जन्मदिन है। उनका जन्म 7 अप्रैल 1942 को पंजाब के अमृतसर में हुआ था। जन्मदिन के इस खास मौके पर आइए जानते हैं हैंडसम हंक जितेंद्र के बारे में कुछ खास बातें-
- जितेंद्र का असली नाम ‘रवि कपूर’ है। डायरेक्टर वी शांताराम ने उन्हें ‘जितेंद्र’ नाम दिया था।
- जितेंद्र के पिता इमीटेशन ज्वैलरी बनाने का कार्य करते थे। एक बार जब जितेंद्र अपने पिता के साथ मशहूर निर्देशक वी शांताराम के पास गए तो उन्होंने कहा कि, आपका बीटा अभिनेता बन सकता है। फिर वी शांताराम ने जितेंद्र को साल 1959 में आई फिल्म ‘नवरंग’ में संध्या के डबल किरदार के लिए कास्ट किया।
- जितेंद्र की पहली ब्लॉकबस्टर फिल्म 1970 की ‘कारवां’ थी।
- जितेंद्र ने अपने करियर में 200 से ज्यादा फिल्मों में लीड किरदार निभाया है। जितेंद्र ने दिवंगत अदाकारा श्रीदेवी के साथ अधिकतम फिल्में की है।
- उन्होंने खूबसूरत अभिनेत्री रेखा के साथ 26 फिल्मों में काम किया है जिनमें से 16 फिल्में हिट रहीं। इन फिल्मों में ‘मवाली’, ‘हिम्मतवाला’ और ‘तोहफा’ जैसी फिल्में शामिल हैं।
- फिल्मों के साथ-साथ जितेंद्र टीवी पर भी नजर आए। उन्होंने ‘क्योंकि सास भी कभी बहु थी’ सीरियल, टीवी रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा’ और डांसिंग क्वीन में भी काम किया।
- अभिनेता जितेंद्र का भी हेमा मालिनी पर दिल आ गया था। उन्होंने भी हेमा के सामने शादी का प्रस्ताव रखा था। लेकिन हेमा धर्मेंद्र को पसंद करती थीं। फिर हेमा ने धर्मेंद्र से शादी कर ली।
- जितेंद्र ने शोभा कपूर से शादी की है। जितेंद्र की बेटी मशहूर प्रोड्यूसर एकता कपूर और बेटा एक्टर तुषार कपूर हैं।