चैतन्य भारत न्यूज
बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार कहे जाने वाले अभिनेता अक्षय कुमार का 9 सितंबर को जन्मदिन है। अक्षय का जन्म 9 सितंबर 1967 को अमृतसर में हुआ था। 1991 में आई फिल्म ‘सौगंध’ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाले अक्षय का असली नाम राजीव हरिओम भाटिया है।
बॉलीवुड में कदम रखने से पहले अक्षय कभी बैंकॉक में वेटर हुआ करते थे। लेकिन अपनी मेहनत और लगन के बल पर अक्षय आज के समय में दुनिया में सबसे ज्यादा कमाने वाले चौथे अभिनेता हैं। फोर्ब्स द्वारा जारी की गई सूची में वह चौथे पायदान पर हैं। अक्षय एक साल में अक्षय की कुल कमाई 486 करोड़ रुपए रही। जन्मदिन के इस खास मौके पर आज हम आपको बताएंगे अक्षय से जुड़ी कुछ खास बातें जिन्हें बहुत ही कम लोग जानते हैं।
खुद का प्राइवेट जेट
देश-दुनिया में सफर करने के लिए अक्षय अपने प्राइवेट जेट का इस्तेमाल करते हैं। बता दें बॉलीवुड के चुनिंदा सितारे ही प्राइवेट जेट के मालिक हैं जिनमें अक्षय का नाम शामिल हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अक्षय के प्राइवेट जेट कीमत 260 करोड़ रुपए है।
रॉल्स रॉयस फैंटम
अक्षय कुमार के पास एक से एक महंगी कारें हैं। उनके पास रॉल्स रॉयस फैंटम कार है जिसकी कीमत 3.34 करोड़ रुपए है। ये कार बॉलीवुड के केवल चार सितारों के पास है जिसमें अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान और प्रियंका चोपड़ा शामिल हैं।
महंगी बाइक के शौकीन हैं अक्षय
अक्षय के पास यामाहा वी मैक्स जैसी शानदार बाइक है जिसकी कीमत 25 लाख रुपए है। इसके अलावा उनके पास 20 लाख रुपए कीमत की हार्ले डेविडसन बाइक भी है। सेट पर शूटिंग से वक्त निकालकर अक्षय इस बाइक से आसपास घूमते हैं।
80 करोड़ का बंगला
मुंबई के जुहू बीच पर अक्षय 80 करोड़ रुपए के प्राइम बीच बंगले में रहते हैं। अक्षय के इस बंगले से समंदर दिखता है। इसका पूरा इंटीरियर अक्षय कुमार की वाइफ और अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना ने तैयार किया है।