चैतन्य भारत न्यूज
हिंदी सिनेमा में ही-मैन के नाम से मशहूर अभिनेता धर्मेंद्र 8 दिसंबर को अपना 84वां जन्मदिन मना रहे हैं। उनका जन्म 1935 में पंजाब के फगवाड़ा में एक सिख जाट परिवार में हुआ था। आज हम आपको बताने जा रहे हैं धर्मेंद्र से जुड़ी कुछ खास बातें जिन्हें बहुत ही कम लोग जानते हैं।
धर्मेंद्र ने 1960 में ‘दिल भी तेरा हम भी तेरे’ फिल्म से अभिनय की शुरूआत की लेकिन उन्हें पहचान मिली फिल्म ‘फूल और पत्थर’ से। यह उनके करियर की पहली हिट फिल्म थी। लोगों ने धर्मेंद्र की अदाकारी को खूब पसंद किया।
इसके बाद से ही उनका फिल्मी करियर चल पड़ा। इसके बाद धर्मेंद्र ने ‘शोले’, ‘सोने पे सुहागा’, ‘गुलामी’, ‘मेरा गांव मेरा देश’, ‘चुपके चुपके’, ‘राम बलराम’ और ‘नया दौर’ के अलावा कई सुपरिट फिल्में दीं।
धर्मेंद्र 70 के दशक में सबसे महंगे सितारों में से एक थे। माला सिन्हा, नूतन, मीना कुमारी जैसी उस दौर की नामी हीरोइन के साथ धर्मेंद्र ने काम किया। हीरो के रूप में धर्मेंद्र ने लंबी पारी खेली। एक दौर ऐसा भी था जब बाप-बेटे दोनों हीरो के रूप में आते थे और धर्मेंद्र अपने बेटे से कही आगे थे। सनी की हीरोइनों (अमृता सिंह, डिम्पल कपाड़िया, श्रीदेवी, जया प्रदा) के भी वे हीरो बने।
फिल्मी करियर के अलावा धर्मेंद्र की निजी जिंदगी भी काफी सुर्खियों में रहीं। जिसकी वजह उनकी दो शादियां हैं। धर्मेंद्र की पहली पत्नी का नाम प्रकाश कौर है। दरअसल फिल्म ‘सीता और गीता’ की शूटिंग के दौरान धर्मेंद्र को हेमा मालिनी से प्यार हो गया था। उस समय धर्मेंद्र शादीशुदा थे और उनके बच्चे भी थे। एक फिल्म के शॉट के दौरान धर्मेंद्र ने अचानक हेमा मालिनी को प्रपोज कर दिया। जो उन्होंने उस समय स्वीकार नहीं किया।
कानून के मुताबिक, धर्मेंद्र पहली पत्नी के होते हुए दूसरी शादी नहीं कर सकते थे। इसलिए 21 अगस्त 1979 को इस्लाम धर्म कबूल करते हुए धर्मेंद्र और हेमा ने निकाह कर लिया। निकाहनामे के मुताबिक धर्मेंद्र का नाम था दिलावर खान और हेमा का नाम था आयशा बी।
पहली पत्नी से धर्मेंद्र को दो बेटियां (विजयेता और अजीता) और दो बेटे (सनी और बॉबी) हैं। दूसरी पत्नी से उन्हें दो बेटियां (ईशा और आहना) हैं।
अपने दोनों बेटों सनी और बॉबी के साथ धर्मेंद्र का खास रिश्ता है। प्यार और एकता की मिसाल है यह परिवार जिसके रिश्ते की मजबूत दीवार में कभी दरार नहीं देखी गई। धर्मेंद्र ने अपने बेटों के साथ फिल्म ‘अपने’, ‘यमला पगला दीवाना’ और ‘यमला पगला दीवाना 2’ में काम किया है।
ये भी पढ़े…
अब भी ICU में लता मंगेशकर, धर्मेंद्र ने किया इमोशनल पोस्ट
बर्थडे स्पेशल : धर्मेंद्र से पहले जितेंद्र से शादी करने वाली थीं हेमा मालिनी, इस वजह से टूट गया था रिश्ता