चैतन्य भारत न्यूज
हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार का आज जन्मदिन है। 11 दिसंबर 1922 को जन्में दिलीप पिछले काफी समय से फिल्मों से दूर हैं और बीमार भी। ऐसे में उनकी पत्नी सायरा बानो ही उनका पूरा ख्याल रखती हैं। इस साल दिलीप 98 साल के हो चुके हैं। जन्मदिन के इस खास मौके पर आज हम आपको बताने जा रहे हैं दिलीप से जुड़ी कुछ खास बातें जिन्हें बहुत ही कम लोग जानते हैं।
दिलीप कुमार का जन्म 11 दिसंबर 1922 को पाकिस्तान के पेशावर शहर में हुआ था। उनके बचपन का नाम ‘मोहम्मद युसूफ खान’ था। उनके पिता का नाम लाला गुलाम सरवर था जो फल बेचकर अपने परिवार का खर्च चलाते थे।
दिलीप कुमार ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म ‘ज्वार भाटा’ से की, जो साल 1944 मे आई। हालांकि यह फिल्म सफल नहीं रही। उनकी पहली हिट फिल्म ‘जुगनू’ थी। 1947 में रिलीज हुई इस फिल्म ने बॉलीवुड में दिलीप को हिट फिल्मों के स्टार की श्रेणी में लाकर खड़ा कर दिया।
दिलीप की शादी अभिनेत्री सायरा बानो से साल 1966 मे हुई। विवाह के समय दिलीप कुमार 44 साल और सायरा बानो की 22 साल की थीं। कहते हैं कि 12 साल की उम्र से सायरा दिलीप साहब को दीवानों की तरह चाहती थीं। उम्र के फर्क के चलते भी दिलीप इस रिश्ते से कतरा रहे थे लेकिन वह इस बात से अच्छी तरह वाकिफ थे कि सायरा उनसे बेइंतेहा मोहब्बत करती हैं।
दिलीप को अपने दौर का बेहतरीन अभिनेता माना जाता है, त्रासद भूमिकाओं के लिए मशहूर होने के कारण उन्हे ‘ट्रेजडी किंग’ भी कहा जाता था। दिलीप को भारतीय फिल्मों में यादगार अभिनय करने के लिए फिल्मों का सर्वोच्च सम्मान ‘दादा साहब फाल्के पुरस्कार’ के अलावा ‘पद्म भूषण’, ‘पद्म विभूषण’ और पाकिस्तान का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘निशान-ए-इम्तियाज’ से भी सम्मानित किया जा चुका है।
दिलीप कुमार ने ‘देवदास’, ‘मुगल-ए-आजम’ जैसी फिल्मों में अपने शानदार अभिनय को पेश किया है। वह आखिरी बार साल 1998 में आई फिल्म ‘किला’ में नजर आए थे।