चैतन्य भारत न्यूज
हिंदी सिनेमा की ‘ड्रीम गर्ल’ यानी दिग्गज अभिनेत्री हेमा मालिनी का आज (16 अक्टूबर) जन्मदिन है। हेमा ने धर्मेंद्र से शादी की ये तो सभी जानते हैं लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि हेमा पहले धर्मेंद्र नहीं बल्कि जितेंद्र से शादी करना चाहती थीं। जन्मदिन के इस खास मौके पर आज हम आपको बताने जा रहे हैं हेमा से जुड़ी कुछ खास बातें जिन्हें बहुत ही कम लोग जानते हैं।
कहते हैं हेमा इतनी खूबसूरत थीं कि उन्हें अपनी खूबसूरती की वजह से अपनी पढ़ाई छोड़नी पड़ी थी। हेमा जब 10वीं क्लास में थीं तब ही उन्हें लगातार फिल्मों के ऑफर आ रहे थे। इस कारण उन्होंने पढ़ाई छोड़ फिल्मों में काम करने का फैसला लिया।
हेमा से सिर्फ धर्मेंद्र ही नहीं बल्कि दो और दिग्गज अभिनेता भी प्यार कर बैठे थे। इन दो सितारों के नाम थे संजीव कुमार और जितेंद्र। संजीव हेमा के घर शादी का प्रस्ताव भी लेकर गए थे लेकिन हेमा ने इंकार कर दिया। कहा जाता है कि हेमा की ना सुनकर संजीव बेहद दुखी हो गए थे। इस गम में संजीव शराब पीने लगे। इसके चलते उनकी सेहत भी खराब रहने लगी थी।
अभिनेता जितेंद्र का भी हेमा पर दिल आ गया था। उन्होंने भी हेमा के सामने शादी का प्रस्ताव रखा था। लेकिन हेमा धर्मेंद्र को पसंद करती थीं। जितेंद्र के प्रपोजल के दौरान हेमा को समझ नहीं आ रहा था कि वे बाल बच्चों वाले धर्मेंद्र को चुनें या कुंआरे जितेंद्र को। इसके चलते वो काफी तनाव में रहने लगी थीं।
वहीं धर्मेंद्र भी ये नहीं समझ पा रहे थे कि पत्नी और बच्चों के होते हुए हेमा को कैसे अपनाएं। लेकिन हेमा का धर्मेंद्र के बिना रहना मुश्किल हो गया था। वक्त के साथ दोनों का रिश्ता मजबूत होता चला गया। इस दौरान धर्मेंद्र का शादीशुदा होना उनके रिश्ते की बाधा बन रहा था।
एक इंटरव्यू में हेमा ने कहा था कि, वो धर्मेंद्र की पत्नी प्रकाश कौर को बहुत पसंद करती हैं। लेकिन धर्मेंद्र के बिना नहीं रह सकतीं। वही प्रकाश कौर, धर्मेंद्र को तलाक देने के लिए तैयार नहीं थीं। आखिरकार हेमा और धर्मेंद्र ने वो फैसला लिया जो वो कभी नहीं लेना चाहते थे।
पहले से शादीशुदा और चार बच्चों के पिता धर्मेंद्र ने हेमा से शादी के लिए इस्लाम धर्म अपनाया, जिससे वो दो शादी कर सकें। फिर दोनों ने चुपचाप निकाह कर लिया। इसके बाद दोनों ने हिंदू रीति-रिवाज से भी शादी की। इस तरह हेमा धर्मेंद्र की दूसरी पत्नी बन गईं।
ये भी पढ़े…
अरबों की मालकिन हैं हेमा मालिनी, पिछले 5 साल में बढ़ी 34 करोड़ 46 लाख की प्रॉपर्टी
VIDEO : हेमा मालिनी से लेकर अनुराग ठाकुर तक, कई दिग्गज मंत्रियों ने संसद में लगाई झाड़ू
हेमा, सनी व रवि किशन जैसे सितारों को पछाड़कर इस सितारे ने 5 लाख से ज्यादा वोटों से हासिल की जीत