चैतन्य भारत न्यूज
बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी आज अपना 46वां जन्मदिन मना रहे हैं। उनका जन्म 19 मई 1974 को मुजफ्फरनगर के छोटे से गांव बुढ़ाना में हुआ था। अपने हर एक किरदार में अभिनय का लोहा मनवाने वाले नवाजुद्दीन सिद्दीकी को बॉलावुड में नाम कमाने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा था। आइए जानें उनके बारे में कुछ ऐसी ही खास बातें:
- नवाज के पिता किसान थे और उनके घर में वह आठ भाई-बहन थे। इसी कारण उनका घर खर्च निकालना काफी मुश्किल हो गया था।
- नवाज ने छोटी उम्र में ही नौकरी करनी शुरू कर दी थी। नवाज ने वडोदरा में केमिस्ट की नौकरी की थी। इतना ही नहीं बल्कि उन्होंने बुरे वक्त में चौकीदार की नौकरी भी करनी पड़ी।
- नवाज ने गुरुकुल कांगड़ी यूनिवर्सिटी से साइंस में ग्रेजुएशन खत्म कर नई नौकरी की तलाश में दिल्ली के लिए रवाना हो गए।
- नवाज दिल्ली आकर नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से जुड़ गए। 1996 में वहां से ग्रेजुएट हो गए।
- फिर नवाज ने साक्षी थिएटर ज्वॉइन किया। यहां उन्होंने मनोज बाजपेयी ओर सौरभ शुक्ला जैसे कलाकारों के साथ किया।
- इसके बाद हीरो बनने की ख्वाइिश लेकर वह मुंबई आ गए।
- बहुत फिल्मों से रिजेक्ट होने के बाद उन्हें ‘सरफरोश’ में काम मिला। इस फिल्म में नवाज ने मुखबिर का रोल निभाया था।
- इसके बाद नवाजुद्दीन ने ‘जंगल’, ‘मुन्नाभाई एबीबीएस’ और कुछ शॉर्ट फिल्मों में काम किया।
- साल 2010 में उन्हें ‘पीपली लाइव’ फिल्म मिली। इस फिल्म से तो जैसे नवाज की किस्मत पलट गई और वे फिल्ममेकर्स की नजरों में आ गए।
- फिर ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ में ‘फैजल’ के किरदार से नवाज ने सबका दिल जीत लिया।
- इसके बाद ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर 2’ में नवाज के फैजल किरदार ने सभी का दिल जीत लिया।
- फिर नवाज ‘किक, ‘बदलापुर’, ‘मांझी द माउनटेन’, ‘द लंच बॉक्स’, ‘रमन राघव 2’, ‘रईस’, ‘मंटो’ और ठाकरे’ जैसी फिल्मों में अलग-अलग किरदारों में नजर आए।
- आज के समय में नवाजुद्दीन सिद्दीकी का दर्जा बॉलीवुड के बड़े सुपरस्टार सलमान खान, शाहरुख खान, आमिर खान अक्षय कुमार आदि के बराबर माना जाता है। खास बात ये है कि नवाज ने इन तीनों खानों के साथ बड़े पर्दे पर धमाल मचा चुके हैं।
- वहीं उनकी पर्सनल लाइफ की बात करें तो नवाज की पत्नी का नाम आलिया सिद्दिकी है। वह उन्हीं के गांव की रहने वाली हैं। नवाजुद्दीन एक बेटी और बेटे के पिता हैं।