चैतन्य भारत न्यूज
साउथ सुपरस्टार पवन कल्याण आज 48 साल के हो चुके हैं। 2 सितंबर, 1971 को आंध्र प्रदेश के बपतला में जन्में पवन का असली नाम कोन्निडेला कल्याण बाबू है। जन्मदिन के इस खास मौके पर आज हम आपको बताने जा रहे हैं पवन से जुड़ी कुछ खास बातें जिन्हें बहुत कम ही लोग जानते हैं।
बता दें पवन सुपरस्टार चिरंजीवी के छोटे भाई हैं। पवन ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म ‘अक्कड़ अम्माई लक्कड़’ से की थी। 1998 में पवन की फिल्म ‘ठोली प्रेमा’ की को नेशनल अवॉर्ड भी मिला था। इतना ही नहीं पवन को साउथ का अमिताभ बच्चन भी कहा जाता है।
पवन ने तीन शादी की है। उनकी पहली पत्नी नंदिनी थीं, जिनसे उन्होंने 1997 में शादी की लेकिन 1999 में दोनों अलग हो गए। इसके बाद पवन ने 2009 में रेनू देसाई से शादी की। लेकिन 3 साल बाद ही 2012 में पवन और रेनू अलग हो गए। रेनू देसाई से पवन को दो बच्चे हैं, बेटा अकीरा और बेटी आध्या। इसके बाद पवन ने 2013 में अन्ना लेजनेवा से शादी की है।
पवन एक अच्छे अभिनेता होने के साथ-साथ फिल्म डायरेक्टर, सिंगर, कोरियोग्राफर, स्क्रीन राइटर और मार्शल आर्टिस्ट भी हैं। साउथ सुपरस्टार्स की लिस्ट में शामिल पवन एक फिल्म के लिए करीब 18 करोड़ रुपए की फीस चार्ज करते हैं। पवन मार्च 2014 में जन सेना पार्टी बनाकर राजनीति में भी आ गए।