चैतन्य भारत न्यूज
सिने प्रेमियों के दिलों पर अपनी अमिट छाप छोड़ने वाली 80 के दशक की वेट्रेन एक्ट्रेस रीना रॉय का आज जन्मदिन है। 7 जनवरी 1957 को जन्मीं रीना बॉलीवुड की ऐसी अदाकारा हैं, जिन्होंने लीड रोल से लेकर मां तक के सभी किरदारों को बखूबी निभाया। यहां तक कि उनका नाम अपने समय में हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस की लिस्ट में भी शुमार है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं रीना की जिंदगी से जुड़ी कुछ खास बातें।
रीना का असली नाम सायरा अली है। उनकी मां का नाम शारदा रॉय और पिता का नाम शाकिब अली है। रीना 4 भाई-बहन हैं। रीना ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1972 में फिल्म ‘जरूरत’ से की थी। कहा जाता है कि रीना को बॉलीवुड में एंट्री करने के लिए काफी स्ट्रगल करना पड़ा था। उस वक्त रीना को काम की सख्त जरूरत थी। ऐसे में वह हर छोटे-बड़े रोल करने के लिए तैयार थीं।
इस फिल्म के 2 साल बाद रीना ‘नागिन’ और ‘कालीचरण’ फिल्म में दिखीं। ये दोनों फिल्म हिट हुई। नागिन में उनके दमदार अभिनय के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला। इस फिल्म की कामयाबी के बाद रीना टॉप अभिनेत्रियों में शुमार हो गई।
रीना ने सत्तर और अस्सी के दशक में अपनी बोल्ड अदाओं से दर्शकों को अपना दीवाना बनाया था। 2000 में आई फिल्म ‘रिफ्यूजी’ में रीना ने आखिरी बार काम किया। उन्होंने अपने फिल्मी करियर में तकरीबन 100 से ज्यादा फिल्मों में काम किया।
रीना और अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा का अफेयर भी काफी चर्चा में रहा। इन दोनों की पहली मुलाकात 1972 में फिल्म ‘मिलाप’ के सेट पर हुई। इसके बाद दोनों ने ‘कालीचरण’ फिल्म में साथ काम किया जिसके बाद दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने लगी। शत्रुघ्न ने एक मैगजीन को दिए इंटरव्यू में कहा भी था कि, ‘रीना के साथ मेरा रिश्ता पर्सनल रहा है। लोग कहते हैं कि शादी के बाद मेरी भावनाएं रीना के लिए बदल गईं। मैं खुशनसीब हूं कि रीना ने अपनी जिंदगी के 7 साल मुझे दिए हैं।’
रीना ने पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहसिन खान से शादी की थी लेकिन बाद में दोनों अलग-अलग हो गए। रीना और मोहसिन की एक बेटी है जिसका नाम सनम खान हैं। ये नाम उन्होंने अपनी फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ के नाम पर रखा था। सनम की कस्टडी रीना के पास है।