चैतन्य भारत न्यूज
बॉलीवुड के दबंग यानी सलमान खान का आज जन्मदिन है। 27 दिसंबर 1965 को जन्में सलमान 54 साल के हो गए हैं। जन्मदिन के इस खास अवसर पर हम आपको बताने जा रहे हैं सलमान और ऐश्वर्या की प्रेम कहानी से जुडी कुछ अनसुनी बातें।
साल 1999 में फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ की शूटिंग के दौरान सलमान और ऐश्वर्या की मुलाकात हुई थी। शूटिंग करते-करते ही दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया। पर्दे पर दोनों की केमेस्ट्री जबरदस्त हिट हुई थी।
ऐश्वर्या राय धीरे-धीरे सलमान की निजी जिंदगी में भी दाखिल होने लगीं। वह सलमान के परिवार वालों के साथ घुलने मिलने लगीं। सूत्रों के मुताबिक, सलमान के कुछ खास दोस्त ऐश्वर्या को ‘भाभी’ कहकर बुलाते थे। हालांकि खबर ये भी थी कि ऐश्वर्या के माता-पिता को सलमान के साथ ये रिश्ता बिल्कुल मंजूर नहीं था। यहां तक कि उन्होंने ऐश को सलमान से दूरी बनाने के लिए भी कहा था। जानकारी के मुताबिक, अपने माता-पिता की इस बात से ऐश इतनी नाराज हुईं कि घर छोड़कर मुंबई में अकेले रहने लगीं।
करीब 2 साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद अचानक सलमान और ऐश का ब्रेकअप हो गया था। ब्रेकअप के बाद मीडिया में कई तरह की खबरें आईं। इसमें कहा गया कि सलमान ने ऐश को मारा था। साल 2002 में ऐश्वर्या राय ने सलमान और अपने रिश्तों को लेकर कई बड़े खुलासे किए थे।
ऐश्वर्या ने कहा था कि ‘सलमान और मेरा मार्च में ब्रेकअप हो गया था लेकिन वो इस बात को मानने के लिए तैयार नहीं है। जब हमारा ब्रेकअप हुआ तो उसने मुझे कॉल कर वाहियात बातें की। उसने मुझपर ये भी आरोप लगाया कि मेरा किसी को-स्टार से अफेयर है। मेरा नाम अभिषेक बच्चन से शाहरुख खान तक के साथ जोड़ा गया। यही वो समय था जब उसने मुझ पर हाथ उठाया था। मैं लकी रही कि मार का कोई निशान नहीं पड़ा। मैं फिर भी काम पर जाती रही जैसे कुछ हुआ ही ना हो। सलमान के हिंसक व्यवहार की वजह से ही हमारा रिश्ता खत्म हो गया।’
वहीं सलमान के मुताबिक, ‘नहीं, मैंने उसे कभी नहीं मारा। उल्टा मुझे कोई भी मार सकता है। मैं बहुत इमोशनल हूं। मैं खुद को नुकसान पहुंचा लेता हूं। मैं दीवार पर अपना सिर मारकर खुद को नुकसान पहुंचाता हूं। मैं दूसरों को चोट नहीं पहुंचा सकता। मैंने सिर्फ एक बार सुभाष घई को मारा था। अगले ही दिन मैंने उनसे माफी मांग ली थी।’
खबरों के मुताबिक, सलमान के इस बयान के बाद ऐश्वर्या ने एक हैरान करने वाला कदम उठाया था। ऐश्वर्या ने एक प्रेस रिलीज जारी की थी। जिसमें उन्होंने साफ तौर पर लिखा था कि अब से वह कभी सलमान के साथ काम नहीं करेंगी।