चैतन्य भारत न्यूज
अपनी बेहतरीन अदाकारी से लोगों के दिलों पर राज कर रहीं अभिनेत्री तब्बू का आज (4 नवंबर) 49वां जन्मदिन है। साल 1971 में हैदराबाद में जन्मीं तब्बू का पूरा नाम तब्बसुम हाशमी है। जन्मदिन के इस खास मौके पर आज हम आपको बताने जा रहे हैं तब्बू से जुड़ी कुछ खास बातें जिन्हें बहुत कम ही लोग जानते हैं।
- ताबु ने महज 14 की उम्र में रेप विक्टिम का किरदार निभाया था।
- तब्बू वेटरन एक्ट्रेस शबाना आजमी और बाबा आजमी की भतीजी हैं।
- तब्बू ने 14 साल की उम्र में फिल्म ‘हम नौजवान’ से अपने करियर की शुरुआत की थी, जिसमें उन्होंने देवानंद की बेटी का किरदार निभाया था।
- तब्बू ने तमिल, मलयालम और हिंदी फिल्मों में काम किया है।
- तब्बू को अपने दमदार अभिनय के लिए दो बार सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का राष्ट्रीय फिल्म अवॉर्ड भी मिला।
- 48 साल की हो चुकीं तब्बू ने अभी तक शादी नहीं की।
- तब्बू का नाम साउथ के बड़े स्टार नागार्जुन के साथ जुड़ा चुका है। कहा जाता है कि नागार्जुन और तब्बू का रिश्ता करीब 10 सालों तक चला, लेकिन दोनों का रिश्ता इतने सालों के बाद भी टूट गया। दोनों के रिश्ते के टूटने की वजह थी नागार्जुन का पहले से शादीशुदा होना।
- तब्बू और अभिनेता अजय देवगन बचपन के दोस्त है। अजय और तब्बू ने ‘हकीकत’, ‘दृश्यम’, ‘विजयपथ’, ‘गोलमाल अगेन’, ‘तक्षक’,’दे दे प्यार दे’ जैसी कई फिल्मों में काम किया।
- साल 2007 में अमिताभ बच्चन के साथ तब्बू की फिल्म ‘चीनी कम’ आई थी। इस फिल्म में तब्बू ने एक 34 साल की महिला का किरदार निभाया, जिसे 64 साल के बुजुर्ग (अमिताभ बच्चन) से प्यार हो जाता है। इस फिल्म को क्रिटिक्स और ऑडियंस दोनों की तारीफें मिलीं।