चैतन्य भारत न्यूज
कारगिल युद्ध के हीरो कैप्टन विक्रम बत्रा का आज जन्मदिन है। 9 सितंबर, 1974 को जन्मे विक्रम की बहादुरी के कारण उन्हें भारतीय सेना ने शेरशाह तो पाकिस्तानी सेना ने शेरखान नाम दिया था। हिमाचल प्रदेश के पालमपुर में घुग्गर नामक गांव में अध्यापक गिरधारी लाल बत्रा एवं माता कमला के घर उनका जन्म हुआ था। जन्मदिन के इस खास मौके पर आज हम आपको बताने जा रहे हैं कैप्टन विक्रम बत्रा की जिंदगी से जुड़ी कुछ खास बातें जिन्हें बहुत ही कम लोग जानते हैं।
विक्रम बत्रा एक लड़की से बहुत प्यार करते थे। दोनों की मुलाकात करगिल युद्ध की लड़ाई से पहले 1995 में पंजाब यूनिवर्सिटी में हुई थी, जहां दोनों अंग्रेजी से MA की पढ़ाई कर रहे थे। इस दौरान दोनों के बीच अच्छी दोस्ती हो गई थी। कुछ दिनों बाद यह दोस्ती प्यार में बदल गई। साल 1996 में विक्रम का इंडियन मिलिट्री अकादमी (IMA) में सेलेक्शन हो गया जिसके बाद वह देहरादून चले गए और कॉलेज की पढ़ाई छोड़ दी।
विक्रम अपने सेलेक्शन से काफी खुश थे, वहीं उनकी प्रेमिका जानती थी कि विक्रम के दूर चले जाने पर उनके रिश्ते में दूरियां बढ़ सकती हैं। लेकिन विक्रम ने अपनी प्रेमिका से वादा किया था कि वह उससे शादी करेंगे। हालांकि ऐसा हो नहीं पाया। एक वेबसाइट को इंटरव्यू देते हुए उनकी प्रेमिका ने बताया था कि, ‘वो लौटा नहीं और जिंदगी भर के लिए मुझे यादें दे गया।’ दरअसल विक्रम देश की सेवा में लगे थे और सेना के कई मिशन पूरे करने में व्यस्त थे जिसकी वजह से उन्हें कई दिनों तक अलग रहना पड़ता था।
विक्रम की प्रेमिका ने कहा था कि, ‘एक बार मैंने विक्रम से शादी की बात की थी, क्योंकि उस वक्त मेरा परिवार शादी का दवाब मुझ पर डाल रहा था। जिसके बाद विक्रम ने बिना सोचे-समझे ब्लेड से उंगली काटी और मेरी मांग भर दी। फिर मैंने ‘पूरा फिल्मी’ कहकर विक्रम को खूब चिढ़ाया।’
बता दें 7 जुलाई 1999 में कारगिल युद्ध के दौरान एक जख्मी ऑफिसर को बचाते हुए विक्रम की जान चली गई थी। इस ऑफिसर को बचाते हुए विक्रम ने कहा था, ‘तुम हट जाओ। तुम्हारे बीवी-बच्चे हैं।’ वह 25 साल के थे जब उन्होंने देश की खातिर अपनी जान न्योछावार कर दी। मरणोपरांत विक्रम को परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया था।
ये भी पढ़े…
कारगिल युद्ध के दौरान जब पाकिस्तानियों ने की थी माधुरी दीक्षित की मांग, कैप्टन विक्रम बत्रा ने दिया था ऐसा जवाब
20 साल पहले जिस चोटी पर शहीद हुए थे विक्रम बत्रा, अब वहां पहुंचा उनका जुड़वां भाई, कहा- जोर-जोर से रोना चाहता था लेकिन