चैतन्य भारत न्यूज
अहमदाबाद. कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल को साल 2015 के देशद्रोह के एक मामले में निचली अदालत में पेश नहीं होने के कारण शनिवार को गुजरात के अहमदाबाद जिले के वीरमगाम तालुका से गिरफ्तार कर लिया गया। जानकारी के मुताबिक, हार्दिक को 24 जनवरी तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। सहायक पुलिस आयुक्त राजदीप झाला ने बताया कि, ‘हार्दिक को अहमदाबाद जिले के वीरमगाम तालुका, जो उनका गृह क्षेत्र भी हैं, के हांसलपुर चौराहे के पास से पकड़ा गया। उन्हें क्राइम ब्रांच की लॉक अप में रखा जाएगा और 19 जनवरी को छुट्टी का दिन होने के कारण जज के आवास पर पेश किया जाएगा।’
क्या है मामला
अहमदाबाद में 25 अगस्त, 2015 को पटेल समुदाय की एक रैली के दौरान हिंसा भड़कने के बाद स्थानीय अपराध शाखा ने राजद्रोह का मुकदमा दर्ज कर हार्दिक को पहले भी गिरफ्तार किया था। इसमें कई सरकारी बसें, पुलिस चौकियां और अन्य सरकारी संपत्ति में आगजनी की गई थी तथा इस दौरान एक पुलिसकर्मी समेत लगभग दर्जन भर लोग मारे गए थे जिनमें कई पुलिस फायरिंग के चलते मरे थे। पुलिस ने आरोप पत्र में हार्दिक और उनके सहयोगियों पर चुनी हुई सरकार को गिराने के लिए हिंसा फैलाने का षडयंत्र करने का आरोप लगाया था।
Congress leader Hardik Patel has been arrested near Viramgam (Ahmedabad district ) after a non-bailable warrant was issued against him in connection with a sedition case today. pic.twitter.com/YcP4GNsYxc
— ANI (@ANI) January 18, 2020
हिंसा फैलाने के आरोप में हार्दिक को लंबे समय तक जेल में रहना पड़ा था, बाद में जुलाई 2016 में उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया। शनिवार को अतिरिक्त सत्र न्यायधीश बीजी गनात्रा ने सरकार की याचिका को स्वीकार करने के बाद हार्दिक के खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी किया था। उनके खिलाफ वारंट जारी होने के कुछ घंटों बाद ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। सरकारी वकील के मुताबिक, आरोपी मामले को लटकाए रखना चाहते हैं और इसी वजह से वे बार-बार पेशी से छूट मांग रहे हैं। इतना ही नहीं बल्कि वह जमानत की शर्तों का भी उल्लंघन कर रहे हैं और वह सुनवाई के दौरान नियमित तौर पर पेश नहीं हो रहे हैं।
Gujarat:Congress leader Hardik Patel was produced before the magistrate in Ahmedabad&has been sent to judicial custody till January 24. He was arrested near Viramgam (Ahmedabad district) after a non-bailable warrant was issued against him in connection with a sedition case today. pic.twitter.com/4tLIukrwca
— ANI (@ANI) January 18, 2020
वहीं कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने बीजेपी पर हार्दिक को परेशान करने का आरोप लगाया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि, ‘युवाओं के रोजगार और किसानों के हक की लड़ाई लड़ने वाले युवा हार्दिक पटेल जी को भाजपा बार-बार परेशान कर रही है। हार्दिक ने अपने समाज के लोगों की आवाज उठाई, उनके लिए नौकरियां मांगी, छात्रवृत्ति मांगी। किसान आंदोलन किया। भाजपा इसको “देशद्रोह” बोल रही है।’