चैतन्य भारत न्यूज
जन्माष्टमी की तरह ही अब हरतालिका तीज को लेकर उलझन की स्थिति बनी हुई है कि आखिर किस दिन हरतालिका तीज मनाई जाएगी। सुहागिन महिलाओं का सबसे बड़ा पर्व हरतालिका तीज हर साल भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है। लेकिन इस बार व्रत की तारीख 1 सितंबर है या फिर 2 सितंबर, इसे लेकर महिलाओं के बीच उलझन की स्थिति बनी है। तो आइए जानते हैं आखिर हरतालिका तीज व्रत को किस दिन रखना शुभ होगा।
कब है हरतालिका तीज
हरितालिका तीज का व्रत 1 सितंबर को रखना शुभ रहेगा। दरअसल, इस बार तृतीया तिथि रविवार को सुबह 11:21 बजे के बाद शुरू होगी, जो सोमवार सुबह 9:01 बजे तक रहेगी। बता दें यह व्रत हस्त नक्षत्र में किया जाता है जो 1 सितंबर को है। 1 सितंबर को पूरे दिन तृतीया तिथि होगी। शाम को पूजन के समय भी तृतीया तिथि रहेगी जिससे व्रत के लिए 1 सितंबर का दिन ही सब प्रकार से उचित है। जानकारी के मुताबिक, 2 सितंबर को सूर्योदय चतुर्थी तिथि में होने से इस दिन चतुर्थी तिथि का महत्व रहेगा ऐसे में तृतीया तिथि का व्रत मान्य नहीं होगा।
हरतालिका तीज का शुभ मुहूर्त
शुभ मुहूर्त सुबह 5.27 से 7.52 तथा प्रदोष काल पूजा मुहूर्त शाम 05.50 से 08.09 बजे तक है।