चैतन्य भारत न्यूज
चंडीगढ़. 21 अक्टूबर को हरियाणा विधानसभा चुनाव के मतदान होने के बाद गुरुवार यानी 24 अक्टूबर को इसके नतीजे जारी होंगे। मतगणना के रुझान आने शुरू हो गए हैं। जानकारी के मुताबिक, इन रुझानों में हरियाणा की दादरी विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार और रेसलर बबीता फोगाट फिलहाल आगे चल रही हैं। वहीं आदमपुर सीट से बीजेपी की ओर से मैदान में खड़ी होने वाली टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट पीछे चल रही हैं।
जीत की ओर आगे बढ़ बबीता फोगाट ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि, ‘लोगों ने मुझे प्यार और समर्थन दिया है। यही मेरी ताकत है, जो मुझे आगे बढ़ाता है। मुझे जनता और खुद पर भरोसा है, लोग अपनी बेटी को आशीर्वाद देंगे।’
कड़ी टक्कर
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुबह 9 बजे तक हरियाणा में बीजेपी 39 और कांग्रेस 30 सीटों पर आगे चल रही थी, जबकि 6 सीटों पर जेजेपी आगे थी। हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे आने शुरू हो गए हैं। बता दें हरियाणा में 90 विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी है, जिसमें 1169 उम्मीदवार मैदान में हैं। 90 विधानसभा सीटों पर भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस और जननायक जनता पार्टी के बीच मुख्य मुकाबला माना जा रहा है। एक ओर जहां हरियाणा में बीजेपी पूर्ण बहुमत से सत्ता में बने रहने का दावा कर रही हैम, तो वहीं दूसरी ओर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा भी बहुमत वाली सरकार बनाने की बात कह रहे हैं। हालांकि, आज शाम तक यह साफ हो जाएगा कि हरियाणा का मुखिया कौन बनने वाला है।