चैतन्य भारत न्यूज
चरखी-दादरी. जल्द ही हरियाणा में विधानसभा चुनाव होने वाला है। ऐसे में सभी पार्टियां जोरों-शोरों से प्रचार करने में जुटी हुई हैं। मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चरखी-दादरी में चुनावी रैली को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने जनता से कहा कि, ‘मैं हरियाणा में चुनावी रैलियों के लिए नहीं आता हूं, हरियाणा मुझे खींच के ले आता है, इतना प्यार आपने मुझे दिया है।’ इस दौरान पीएम मोदी ने एक बार फिर आर्टिकल 370 के मुद्दे पर विपक्ष को घेरा।
कांग्रेस को घेरा
पीएम मोदी ने विपक्ष को चुनौती देते हुए कहा कि, ‘आप मुझे चाहे जो भी कह लें, बैंकॉक-थाईलैंड से गालियां भी इंपोर्ट करनी हैं तो कर लीजिए, लेकिन राष्ट्रहित में लिए गए फैसलों को विरोध मत कीजिए और हिंदुस्तान की पीठ में छुरा मत घोंपिए।’ उन्होंने कश्मीर मुद्दे पर कहा कि, ‘जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के बेहतर भविष्य के लिए, वहां के वास्तविक एकीकरण का फैसला लिया गया है। आपकी भावनाओं के अनुरूप आर्टिकल 370 से देश को मुक्ति दिला दी गई है। पूरा देश जम्मू कश्मीर और लद्दाख के साथ आज खड़ा है, लेकिन कांग्रेस के कुछ नेता देश और दुनिया में इस निर्णय को लेकर अफवाहें फैलाने में जुटे हैं।’
दीवाली बेटियों के नाम होनी चाहिए
पीएम मोदी ने आगे बेटियों को लेकर कहा कि, ‘ये दीवाली हमारी बेटियों के नाम होनी चाहिए। जो बेटियां लक्ष्मी बनकर हमारे परिवार, हमारे समाज, हमारे देश को गौरव दे रही हैं, उनकी उपलब्धियों का पूजन जरूर होना चाहिए। बेटियों के आर्थिक सशक्तिकरण और स्वरोजगार के लिए सरकार द्वारा अभूतपूर्व कदम उठाए जा रहे हैं।’ पीएम मोदी ने कहा, ‘हरियाणा के गांव अगर आगे ना आते, तो बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ का आंदोलन इतना व्यापक और इतना प्रभावी न होता, इतना परिणामकारी न होता। हरियाणा का हर व्यक्ति बोलता है ‘म्हारी छोरी के छोरो से कम हैं।’
भाजपा दोबारा हरियाणा की सेवा करेगी
पीएम मोदी ने कहा कि, ‘हमारे गांव देश में हो रहे सामाजिक परिवर्तन को गति दे रहे हैं। हमारे गांव ही अपनी संस्कृति और परंपराओं को बनाए रखते हुए समाज को नई सोच और नए रास्ते पर ले जा रहे हैं। देश के गांवों ने ही खुले में शौच से मुक्ति का संकल्प सिद्ध किया।’ उन्होंने यह भी कहा कि, ‘मैं दो दिन से हरियाणा में हूं। हवा का रुख साफ-साफ पता लग रहा है। भाजपा दोबारा हरियाणा की सेवा करे, ये जनता ने फैसला कर लिया है।’ बता दें हरियाणा में 21 अक्टूबर को मतदान होंगे और इसके परिणाम 24 अक्टूबर को आएंगे।
LIVE: PM Modi addresses a public meeting in Charkhi Dadri, Haryana. Dial 9345014501 to listen LIVE. #HaryanaWithModi https://t.co/NmJGb2d757
— BJP (@BJP4India) October 15, 2019