चैतन्य भारत न्यूज
हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (HSSC) ने हाल ही में पोस्ट ग्रेजुएट टीचर के पदों पर वैकेंसी निकाली है। इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करने से पहले नीचे दी गई जानकारी जरूर पढ़ लें।
पद का नाम व संख्या
पोस्ट ग्रेजुएट टीचर – 3864 पद (विभिन्न विषयों के लिए)
शैक्षणिक योग्यता
इच्छुक उम्मीदवार के पास B.Ed की डिग्री होना आवश्यक है। साथ ही उन्होंने HTET और HSET परीक्षा पास की हो।
उम्र सीमा
उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 17 साल और अधिकतम उम्र 42 वर्ष होनी चाहिए।
सैलरी
चयनित उम्मीदवारों की सैलरी 19900 रुपए होगी।
आवेदन शुल्क
- जनरल कैटेगरी- 500 रुपए, हरियाणा में रहने वाली जनरल कैटेगरी की महिलाओं के लिए 125 रुपए।
- रिजर्व कैटेगरी- 125 रुपए, हरियाणा में रहने वाली रिजर्व कैटेगरी की महिलाओं के लिए 75 रुपए।
- दिव्यांग और एक्स सर्विसमैन के लिए कोई शुल्क नहीं है।
जरूरी तारीखें
- ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख- 20 अगस्त 2019
- आवेदन करने की आखिरी तारीख- 5 सितंबर 2019
- आवेदन शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख: 9 सितंबर 2019
- परीक्षा की तारीख- अक्टूबर या नवंबर में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। अब तक इसका ऐलान नहीं हुआ है।
कैसे करें आवेदन
इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.hssc.gov.in पर जाकर आवेदन करें।
जॉब लोकेशन
हरियाणा
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, सोशियो इकोनॉमिक्स क्राइटेरिया और एक्सपीरियंस के आधार पर किया जाएगा।