चैतन्य भारत न्यूज
हाथरस पीड़िता की मौत के बाद से पूरे देश में उबाल है। पीड़िता के परिजनों से मिलने जा रहे कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को नोएडा में यूपी पुलिस ने यमुना एक्सप्रेसवे पर रोक दिया। उनके साथ हजारों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता भी थे। इसके बाद दोनों नेता पैदल ही हाथरस के लिए चल पड़े। हालांकि थोड़ी दूरी पर राहुल की पुलिस के साथ धक्का-मुक्की हो गई। वहीं पुलिस ने राहुल और प्रियंका को हिरासत में ले लिया है। फिलहाल मौके पर भारी पुलिसबल तैनात है।
#WATCH Congress leaders Rahul Gandhi, Priyanka Gandhi, Adhir Ranjan Chowdhury, KC Venugopal & Randeep Surjewala being taken to Buddh International Circuit in Gautam Buddh Nagar, after they were detained by UP Police on their way to Hathras. pic.twitter.com/6XguHbmtrF
— ANI UP (@ANINewsUP) October 1, 2020
F1 गेस्ट हाउस ले जाया गया
कांग्रेस ने कहा है कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है यूपी पुलिस की ओर से अब राहुल और प्रियंका को हिरासत में लेकर अलग जगह पर ले जाया गया है। जिस जीप में बैठाकर दोनों नेताओं को ले जाया जा रहा है, उसपर कांग्रेस कार्यकर्ता चढ़ गए हैं। कांग्रेस कार्यकर्ताओं और यूपी पुलिस के बीच तीखी बहस हो रही है। पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज किया। हालांकि, इसके बाद पुलिस राहुल-प्रियंका को जीप में बैठाकर ले गई। दोनों नेताओं को एक्सप्रेस-वे पर F1 गेस्ट हाउस ले जाया गया है।
Shri @RahulGandhi, Smt @priyankagandhi & senior Congress leaders have been arrested by the UP police.#JusticeForIndiasDaughters pic.twitter.com/mZ3hMj84Z9
— Congress (@INCIndia) October 1, 2020
पुलिस से हुई बहस
पैदल हाथरस जा रहे राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को जब रोका गया तो उन्होंने सवाल किया कि किस कानून के तहत उन्हें रोका जा रहा है। इसी पर पुलिस ने कहा कि धारा 144 और महामारी एक्ट के तहत। इस पर राहुल ने पूछा बताइए मुझे धारा 144 क्या होती? इस बहस के बीच राहुल को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। नोएडा के एडीसीपी रणविजय सिंह ने कहा कि हमने उन्हें यहां रोक दिया है। इन लोगों ने महामारी एक्ट का उल्लंघन किया है। माननीय हाईकोर्ट की अवमानना हो रही है। हम इन्हें आगे नहीं जाने देंगे।
The dead cannot even be honoured in BJP’s India!!
Brute police violence used against Shri @RahulGandhi and Smt @priyankagandhi on their way to Hathras.#ApradhnathInUP pic.twitter.com/Zi2adloEv7
— Youth Congress (@IYC) October 1, 2020
राहुल गांधी से धक्का-मुक्की
राहुल गांधी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि, अभी-अभी पुलिस ने मुझे धक्का दिया, लाठी मारी और मुझे जमीन पर फेंक दिया। उन्होंने कहा कि, ‘मैं पूछना चाहता हूं कि क्या इस देश में सिर्फ मोदी जी को पैदल चलने का अधिकार है, हमारे जैसे आम लोग पैदल नहीं चल सकते। हमारी गाड़ियां रोकी गई इसलिए हम पैदल चल रहे हैं।’
बेटी के इंसाफ की लड़ाई में श्री @RahulGandhi जी को सत्ता के बल पर रोकने की नाकाम कोशिश।#JusticeForIndiasDaughters pic.twitter.com/M9wPzqwszE
— All India Mahila Congress (@MahilaCongress) October 1, 2020