चैतन्य भारत न्यूज
वाशिंगटन डीसी. संयुक्त राज्य अमेरिका की राष्ट्रीय राजधानी वाशिंगटन डीसी में सोमवार सुबह से ही भारी बारिश हो रही है। लगातार बारिश के बाद हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं। यहां की सड़कें नदियों के रूप में बदल गई हैं। लोगों ने अपनी कारों की छत पर चढ़कर किसी तरह जान बचाई।
Washington, D.C, United States of America: Heavy rains swamped the national capital on Monday morning, causing road and rail delays and knocking out power. A portion of the press area in the White House was also affected. pic.twitter.com/ZFQbLXHZwz
— ANI (@ANI) July 8, 2019
सड़कों और रेल मार्ग ठप
तेज बारिश के चलते वाशिंगटन डीसी में नॉर्थ वेस्टर्न डीसी, साउथर्न मोंटगोमेरी, ईस्ट सेंट्रल लौडौन काउंटी, अर्लिंगटन काउंटी, फाल्स चर्च और नॉर्थ ईस्टर्न फैयरफेक्स काउंटी के इलाके प्रभावित हो रहे हैं। बारिश के कारण सभी ट्रेन भी देरी से चल रही हैं। बारिश ने इतना कहर बरपाया कि सड़कों पर आवाजाही भी ठप हो गई। इसके कारण यात्री काफी परेशान हो रहे हैं। साथ ही राजधानी में बिजली भी गुल हो गई थी।
वाइट हाउस में भरा पानी
वाशिंगटन डीसी में स्थित राष्ट्रपति के निवास स्थान व्हाइट हाउस का एक हिस्सा भी बारिश के कारण प्रभावित हुआ है। यहां बेसमेंट में मौजूद पत्रकारों के बैठने के स्थान पर भी पानी भर गया है। हालात इतने खराब हैं कि मौसम विभाग ने मेट्रो क्षेत्र में बाढ़ आपातकाल घोषित कर दिया है। हालांकि, मंगलवार और बुधवार को थोड़ी राहत की उम्मीद जताई गई है। लेकिन गुरुवार को वहां आंधी तूफान भी आ सकता है।