चैतन्य भारत न्यूज
नई दिल्ली. मौसम विभाग ने देश के 15 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। बता दें गुजरात के वडोदरा में बाढ़ के हालात अब भी बने हुए हैं। वहीं मुंबई में सुबह से ही तेज बारिश हो रही है। अब तक मुंबई में कई जगहों पर 3 से 4 फीट तक पानी भर गया है। इधर दिल्ली-एनसीआर की बात करें तो वहां भी आज तेज बारिश की संभावना जताई गई है।
इन राज्यों में आज भारी बारिश की संभावना
मौसम विभाग के मुताबिक, पूर्वी दिल्ली, उत्तर प्रदेश के मोदी नगर, गाजियाबाद, चपरौला, फरीदाबाद, पलवल, सोहाना, बिजनौर, रुड़की, जहांगीराबाद, गुलोठी, बुलंदशहर, अलीगढ़, अमरोहा और आसपास के इलाकों में भारी बारिश की संभावना है। इसके अलावा कोकंण गोवा, मध्य महाराष्ट्र, पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान, पश्चिमी और पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, उत्तराखंड और ओडिशा के कुछ इलाकों में भारी बारिश की संभावना बनी हुई है। साथ ही कर्नाटक, तेलंगाना, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी बारिश की संभावना बनी हुई है।
Maharashtra: Palghar Collector Kailash Shinde has issued orders that all schools & colleges in Palghar will remain closed today, in view of continuous rainfall in the area. https://t.co/zyLq3fIgRB
— ANI (@ANI) August 3, 2019
मौसम विभाग ने कहा अरब सागर में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है। इसका प्रभाव उत्तर, केंद्रीय और दक्षिण-पश्चिम अरब सागर में ज्यादा रहेगा। साथ ही बंगाल की खाड़ी में और गुजरात-महाराष्ट्र-गोवा के तटीय इलाकों में भी ऐसा ही प्रभाव देखने को मिल सकता है। मौसम विभाग ने मछुआरों को भी समुद्र तटीय इलाकों में न जाने की हिदायत दी है।