चैतन्य भारत न्यूज
चीन के वुहान शहर से शुरू हुए कोरोना वायरस का संक्रमण विश्वभर के देशों में तेजी से फैल रहा है। भारत में भी लगातार कोरोना से संक्रमण के नए मामले सामने आ रहे हैं। ऐसे में डॉक्टर और स्वास्थ्य विशेषज्ञ इससे बचाव के लिए साफ-सफाई और हाइजीन मेंटेन रखने की सलाह दे रहे हैं। साथ ही जब भी बाहर निकलें तो मास्क लगाकर और हाथ को हैंड सैनिटाइजर से साफ करने की सलाह दी है। लेकिन आलम ये है कि भारी मांग के चलते बाजार में अब हैंड सैनिटाइजर खत्म होते जा रहे हैं।
ऐसे में आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे टिप्स जिनके जरिए आप घर पर ही एल्कोहलयुक्त हैंड सैनिटाइजर बना सकते हैं। यह हैंड सैनिटाइजर बिल्कुल नेचुरल है और हाथों पर ठीक बाजार वाले सैनिटाइजर की ही तरह प्रभावी है। आइए जानते हैं इसे बनाने का आसान तरीका।
इन चीजों की होगी जरुरत
- आइसोप्रोपिल एल्कोहल
- एलोवेरा जेल
- टी ट्री ऑयल
- लेवेंडर ऑयल
- गुलाब जल
- स्प्रे बॉटल
बनाने की विधि
- सबसे पहले एक स्प्रे बॉटल में एलोवेरा जेल डालें। बॉटल को पूरा ऊपर तक न भरें।
- अगर एलोवेरा जेल बेहद गाढा है तो फिर आप उसमें आप गुलाब जल मिला लें।
- उसके बाद इसमें 5 बूंद टी ट्री ऑयल की मिलाएं। (यह बैक्टीरिया और वायरस का खात्मा करने के लिए बेस्ट है)
- अब इसमें 6-7 बूंद लेवेंडर ऑयल मिक्स करें।
- बॉटल को बंद करें और अच्छी तरह से शेक कर लें, जिससे सारी चीजें मिक्स हो जाएं।
होममेड सैनिटाइजर के फायदे
घर पर तैयार हैंड सैनिटाइजर बिना केमिकल वाला होता है, जो आपके हाथों की त्वचा को नुकसान नहीं पहुंचाएगा। टी ट्री ऑइल बैक्टीरिया और वायरस को खत्म करता है। आपके हाथों में रुखापन नहीं आएगा। यह हाथों पर बेहद सॉफ्ट है और खुशबूदार है। आप इसे आराम से अपने साथ कैरी कर सकते हैं। महिलाएं इसे अपने पर्स में और पुरुष अपनी जेब में रख सकते हैं।