चैतन्य भारत न्यूज
बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की मल्टी स्टारर कॉमेडी फिल्म ‘हाउसफुल 4’ का ट्रेलर जारी कर दिया गया है। सोशल मीडिया पर ट्रेलर को शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है। लोग इसे फैमिली एंटरटेनर फिल्म बता रहे हैं। इतना ही नहीं बल्कि फैंस इसे 2019 की बेस्ट कॉमेडी फिल्म का खिताब भी दे रहे हैं।
शानदार कॉमेडी, हॉरर और ढेर सारे ड्रामे से भरा ये ट्रेलर देख लग रहा है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल का प्रदर्शन करने वाली है। जी हां….क्योंकि ‘हाउसफुल 4’ के इस ट्रेलर के पहले सीन से लेकर आखिरी तक आप खुद को हंसने से रोक नहीं सकेंगे। कुछ डायलॉग पुरानी ‘हाउसफुल’ मूवीज की भी याद दिलाते दिखेंगे।
फिल्म में अक्षय के साथ-साथ अभिनेता रितेश देशमुख, बॉबी देओल, कृति सेनन, पूजा हेगड़े और कृति खरबंदा जैसे कलाकार भी मजेदार किरदारों में नजर आ रहे हैं। इस फिल्म में अक्षय अभिनेत्री कृति के साथ रोमांस करते नजर आएंगे। फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी स्पेशल अपीयरेंस करने जा रहे हैं।
‘हाउसफुल 4’ को डायरेक्टर फरहाद समजी ने बनाया है। ये कॉमेडी फ्रैंचाइजी हाउसफुल की चौथी फिल्म है। हाउसफुल फ्रैंचाइजी हमेशा से फैंस की फेवरेट रही है। इस फ्रैंचाइजी में पुनर्जन्म और प्यार को दिखाया जाएगा। ‘हाउसफुल 4’ दिवाली के मौके पर 25 अक्टूबर को रिलीज होगी।