चैतन्य भारत न्यूज
बॉलीवुड के दो बड़े एक्शन स्टार्स ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ जल्द ही साथ मिलकर बड़े पर्दे पर धमाल मचाने को तैयार हैं। दोनों फिल्म ‘वॉर’ में साथ नजर आने वाले हैं। हाल ही में इस फिल्म का धमाकेदार टीजर रिलीज हो गया है। टीजर के साथ ही इस फिल्म की रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया गया है।
बता दें इस फिल्म में टाइगर और ऋतिक के साथ एक्ट्रेस वाणी कपूर नजर आएंगी। फिल्म के टीजर में जबरदस्त एक्शन सीन्स देखने को मिल रहे हैं। महज 52 सेकेंड के टीजर में दोनों ही हीरो भरपूर मारधाड़ करते दिखाई दे रहे हैं। टीजर देखकर यह कहा जा सकता है कि इस फिल्म में ऋतिक और टाइगर के बीच जंग दिखाई जाएगी। फिल्म के नाम की तरह ही टीजर में दोनों के बीच युद्ध छिड़ा हुआ है। टीजर रिलीज होने के एक घंटे के अंदर ही इसे लाखों बार देखा जा चुका है। यह सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वैसे ऋतिक और टाइगर के फैंस के लिए यह फिल्म किसी तोहफे से कम नहीं है, क्योंकि इस फिल्म के जरिए दोनों स्टार्स पहली बार बड़े पर्दे पर साथ जो नजर आएंगे। साथ ही फिल्म एक्शन से भरपूर है जो दर्शकों का मनोरंजन करने में भी कोई कसर नहीं छोड़ेगी। इस फिल्म के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद हैं। फिल्म ‘वॉर’ 2 अक्टूबर 2019 को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है।