चैतन्य भारत न्यूज
बॉलीवुड के हैंडसम हंक ऋतिक रोशन का आज 47वां जन्मदिन है। 10 जनवरी 1974 को जन्में ऋतिक बॉलीवुड के फिट एक्टर्स की लिस्ट में शामिल हैं। आज हम आपको बताएंगे ऋतिक की जिंदगी से जुड़ी कुछ खास बातें।
- ऋतिक रोशन का असली नाम ऋतिक राकेश नागरथ हैं।
- फिल्म ‘कहो न प्यार है’ से बॉलीवुड में कदम रखने वाले ऋतिक के हाथों में 10 नहीं बल्कि 11 उंगलियां हैं। पर्दे पर कई बार ऋतिक अपनी इस एक्स्ट्रा उंगली को छिपाने की कोशिश करते हैं।
- ऋतिक अभिनेता धर्मेंद्र के भी बहुत बड़े फैन हैं। बचपन में अपने वॉर्डरोब में उन्होंने धर्मेंद्र का पोस्टर लगा रखा था।
- ऋतिक लड़कियों के बीच कितने पॉप्युलर हैं इसका अंदाजा इस बात से पता चलता है कि एक बार वैलेंटाइन के मौके पर उन्हें 30 हजार शादी के प्रपोजल मिले थे।
- ऋतिक को बचपन में हकलाने की आदत थी, लेकिन आज उनका नाम बॉलीवुड के फेमस स्टार्स में शुमार है।
- ऋतिक एक समय चेन स्मोकर थे। लेकिन किताब ‘हाऊ टू स्टॉप स्मोकिंग’ को पढ़कर उन्होंने सिगरेट पीना बंद कर दिया और वह यह किताब उन लोगों को भी देते हैं जो धूम्रपान के आदी हैं।
- अपनी पर्सनालिटी, बेमिसाल डांस और अपनी बेहतरीन एक्टिंग से लोगों को दीवाना बनाने वाले ऋतिक अपने अफेयर्स को लेकर भी काफी सुर्खियों में रहे। ऋतिक का नाम करीना कपूर, कंगना रनौत और बारबरा मोरी जैसी अभिनेत्रियों के साथ जुड़ चुका है।
- फिल्म ‘क्रिश’ ने उन्हें भारत के बड़े पर्दे पर पहले सुपरहीरो के तौर पर पहचान दिलाई। इस फिल्म में उनका कास्ट्यूम, स्टाइल सब कुछ अलग था। इस फिल्म से वे बच्चों के बीच खासे पापुलर हो गए।
- ‘गुजारिश’, ‘जिंदगी ना मिलेगी दोबारा’, ‘अग्निपथ’, ‘क्रिश’ सभी फिल्मों में अपने अभिनय के जरिए ऋतिक ने सभी का मन मोह लिया। इन फिल्मों के बाद से उनकी गिनती भी 100 करोड़ और 200 करोड़ क्लब वाले अभिनेताओं में होने लगी।
- ऋतिक की वैक्स की मूर्ति लंदन के मैडम तुसाद संग्रहालय में स्थापित है।
- ऋतिक ‘सेक्सिएस्ट एशियन मेल’ रैंकिंग में शीर्ष पर रह चुके हैं।
- ऋतिक ने साल 2000 में गर्लफ्रेंड सुजैन खान से शादी की थी, हालांकि 14 साल बाद (साल 2014 में) दोनों कानूनी रूप से अलग हुए। तलाक के बावजूद भी दोनों की बॉन्डिंग काफी मजबूत है। कहा जाता है कि बारबरा की वजह से ऋतिक की शादीशुदा जिंदगी में दरार आ गई थी। तलाक होने के बावजूद सुजैन के परिवार से ऋतिक के बेहतरीन संबंध हैं। ऋतिक के दो बेटे हैं।