चैतन्य भारत न्यूज
बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन की फिल्म ‘सुपर 30’ सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन शानदार कमाई की है। खबरों के मुताबिक, ‘सुपर 30’ ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 12 करोड़ रुपए कमाए हैं। इस फिल्म को सेलेब्स और पब्लिक का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि शनिवार और रविवार के दिन फिल्म की कमाई में इजाफा हो सकता है।
इस शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर ‘सुपर 30’ के अलावा और कोई बड़ी फिल्म रिलीज नहीं हुई, इसलिए ‘सुपर 30’ वीकेंड पर धमाल कर सकती है। फिल्म का बजट करीब 85 करोड़ रुपए बताया जा रहा है। यह फिल्म बिहार के कोचिंग टीचर आनंद कुमार के जीवन पर आधारित है। फिल्म में ऋतिक ने आनंद कुमार का किरदार निभाया है। ‘सुपर 30’का निर्देशन विकास बहल ने किया है।
फिल्म में ऋतिक के अलावा पंकज त्रिपाठी, आदित्य श्रीवास्तव, मृणाल ठाकुर जैसे सितारें भी खास किरदार में नजर आ रहे हैं। ऋतिक ने आनंद के किरदार को बखूबी निभाया है। वहीं पंकज और आदित्य की एक्टिंग भी बढ़िया है। ‘सुपर 30’ एक प्रेरक फिल्म है जो अपने ख्वाबों को सच करने के लिए इंस्पायर करती है। खैर, अब देखना तो यह है कि वीकेंड पर ‘सुपर 30’ बॉक्स ऑफिस पर कितना धमाल मचा पाती है।
ये भी पढ़े…
सुपर-30 रिव्यू : प्रेरणादायक है फिल्म की कहानी, दिखी ऋतिक की दमदार एक्टिंग, एक बार जरूर देखें फिल्म
सुपर 30 ट्रेलर : टीचर बनकर ऋतिक ने जीता दिल, एक घंटे में 5 लाख से ज्यादा बार देखा गया ट्रेलर
सत्ते पे सत्ताके रीमेक में पहली बार दीपिका संग रोमांस करेंगे ऋतिक