चैतन्य भारत न्यूज
इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन ने हाल ही में क्लर्क पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इस पद पर परीक्षा दिसंबर में आयोजित होगी। जिन आवेदकों को इस परीक्षा के लिए आवेदन करना है वो आईबीपीएस की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर पाएंगे।
पद का नाम और संख्या
- क्लर्क कैडर के 12,075 पद
जरुरी तारीख
- आवेदन 17 सितंबर से शुरू होंगे और जो 9 अक्टूबर 2019 तक चलेंगे।
- प्रीलिम्स परीक्षा की तारीख 7,8,14 और 21 दिसंबर 2019 है।
- मुख्य परीक्षा की तारीख 19 जनवरी 2019 है।
- 25 नवंबर से 30 नवंबर, 2019 के बीच प्री एग्जाम ट्रेनिंग होगी।
शैक्षणिक प्रक्रिया
- इच्छुक उम्मीदवारों के पास संबंधित स्ट्रीम में ग्रैजुएशन की डिग्री होना आवश्यक है।
उम्र सीमा
- जनरल उम्मीदवारों की उम्र 20 वर्ष से कम और 28 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
- अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति श्रेणी के उम्मीदवारों को उम्र सीमा में 5 वर्ष, अन्य पिछड़ा वर्ग श्रेणी के उम्मीदवारों को 3 वर्ष और दिव्यांग श्रेणी के उम्मीदवारों को 10 वर्ष की छूट मिलेगी।
आवेदन शुल्क
- जनरल और ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 600 रुपए चुकाने होंगे।
- अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और दिव्यांग श्रेणी के उम्मीदवारों का आवेदन शुल्क के रूप में 100 रुपए चुकाने होंगे।
चयन प्रक्रिया
- यह भर्ती प्रक्रिया दो चरण में होगी।
- उम्मीदवारों का चयन प्री और मेन परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।
आवेदन प्रक्रिया
- इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल की आधिकारिक वेबसाइट www.ibps.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।