चैतन्य भारत न्यूज
भारतीय औद्योगिक विकास बैंक (IDBI) ने स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर के पदों पर भर्तियां निकाली है। ये भर्तियां 61 पदों पर होने जा रही हैं। इस भर्ती के आवेदन करने के लिए ऑनलाइन फॉर्म जमा करना होगा। आवेदन प्रक्रिया की सभी जानकारी नीचे दी गई है। जो भी उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं, वे अभी आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और आवेदन प्रक्रिया को पूरा करें। इस नौकरी से संबंधित अधिक जानकारी नीचे देखें।
पद का नाम और संख्या
- DGM (ग्रेड D)- 2 पद
- AGM (ग्रेड C)- 5 पद
- प्रबंधक (ग्रेड B)- 54 पद
- कुल – 61 पद
महत्वपूर्ण तारीख
- आवेदन प्रारंभ होने की तारीख : 28 नवंबर, 2019
- आवेदन जमा करने की अंतिम तारीख : 12 दिसंबर, 2019
आवेदन शुल्क
- अन्य सभी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 700 रुपए।
- एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 150 रुपए।
- पीडब्ल्यूडी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए काेई शुल्क नहीं है।
शैक्षणिक योग्यता
- उम्मीदवारों की शैक्षिक योग्यता पदों के अनुसार अलग-अलग निर्धारित की गई है। अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें।
कैसे होगा चयन
- उम्मीदवारों को उनकी पात्रता, योग्यता और अनुभव के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।
- शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवार को ग्रुप डिस्कशन या पर्सनल इंटरव्यू से गुजरना होगा।
आवेदन प्रक्रिया
- भर्ती प्रक्रिया के लिए उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस पद आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट idbibank.in पर जाना होगा। वहां दिए गए निर्देशों का पालन करके 12 दिसंबर या उससे पहले आवेदन पत्र जमा करना होगा।