चैतन्य भारत न्यूज
जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा जावेद ने यह आरोप लगाया है कि मां की गिरफ्तारी किए जाने के कुछ दिन बाद उन्हें भी घर में नजरबंद कर दिया गया है। इल्तिजा ने वॉयस मैसेज जारी कर कहा कि उन्हें कई दिनों से पुलिस ने हिरासत में ले रखा है और साथ ही यह भी धमकाया जा रहा है कि अगर उन्होंने फिर से मीडिया से किसी भी प्रकार की बातचीत की तो इसके गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे।
इल्तिजा ने गृह मंत्री अमित शाह को एक खत लिखा जिसमें उन्होंने मीडिया से बात करने पर धमकी मिलने का जिक्र किया है। इल्तिजा ने पत्र में यह भी लिखा है कि, ‘कश्मीरियों को जानवरों की तरह रखा गया है और बुनियादी मानवाधिकारों से वंचित किया गया है। बदस्लूकी की जा रही है। कश्मीरियों को मूल सुविधाएं भी मुहैया नहीं करवाई जा रही हैं। मुझे मीडिया से बात करने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी गई है।’
बता दें कश्मीर में पिछले 12 दिनों से बंद है। वहां कई जगहों पर प्रतिबंध लगाए गए हैं और कई नेताओं को भी हिरासत में लिया गया है। इनमें पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती के अलावा आइएएस से राजनेता बने शाह फैसल भी शामिल हैं। इल्तिजा ने यह भी कहा कि, उनके साथ अपराधियों जैसा बर्ताव किया जा रहा है। ऐसा इसलिए क्योंकि कुछ दिनों पहले उन्होंने मीडिया के सामने कर्फ्यू के दौरान कश्मीरियों की दिक्कतों को उजागर किया था। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि, उन्हें अपनी जान का खतरा महसूस हो रहा है। गौरतलब है कि इससे पहले महबूबा ने कहा था कि, ‘हम केंद्र सरकार को ये बताना चाहते हैं कि धारा 370 और अनुच्छेद 35ए से छेड़छाड़ करने के नतीजे बहुत खतरनाक होंगे।’