चैतन्य भारत न्यूज
वाशिंगटन. अमेरिका के टेनेसी राज्य में मंगलवार सुबह आए भीषण तूफान में कम से कम 25 लोगों की मौत हो गई है, जबकि बड़ी मात्रा में लोग इस तूफान से घायल भी हुए हैं। इस तूफान से इमारतें ध्वस्त हो गई और बिजली के खंभे उखड़ गए। तूफान के दौरान हवा की रफ्तार इतनी तेज थी कि दुकानें टूट गईं और हवा में उड़ रहा विमान भी क्रैश होकर धरती पर आ गिरा।
अधिकारियों ने बताया कि, घरों के तूफान की चपेट में आने के बाद स्थानीय लोग अपनी जान बचाने के लिए भागे। हजारों लोगों के घरों में बिजली गुल हो गई। राष्ट्रीय मौसम विभाग की तरफ से ट्वीट किया गया कि, ‘अपनी रक्षा कीजिए। यह बहुत ही खतरनाक तूफान है।’ विमान के धरती पर गिरते ही उसके परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार लोगों की मौत हो गई। राज्य प्रशासन के अनुसार, हाल के वर्षों में यह टेनेसी में आई आपदाओं में सबसे बड़ी आपदा है।
टेनेसी इमरजेंसी मैनेजमेंट एजेंसी (टेमा) ने जानकारी दी है कि इस आपदा से नैशविले शहर में काफी नुकसान हुआ है। टेनेसी में अब आपातकाल घोषित कर दिया गया है। वहीं अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा की कि, वह तूफान से हुए नुकसान के बारे में जानने के लिए राज्य का दौरा करेंगे।
राज्य के अधिकारियों ने जनता से आग्रह किया है कि क्षति के मूल्यांकन के दौरान वे घरों के अंदर रहें। इसके अलावा इलाके के गैर-जरूरी सार्वजनिक इमारतों और कई स्कूलों को भी बंद कर दिया गया है। बता दें, पिछले साल अमेरिका के फ्लोरिडा प्रांत के मैक्सिको शहर में आए तूफान ‘माइकल’ के कारण भी 17 लोगों की मौत हो गई थी।