चैतन्य भारत न्यूज।
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने लोकसभा चुनाव में ईवीएम और वीवीपैट( EVM-VVPAT) के मिलान के लिए विधानसभा क्षेत्र में बूथों की संख्या 1 से बढ़ाकर 5 कर दी है। अब 1 विधानसभा क्षेत्र में 5 बूथों के वोटों का मिलान ईवीएम और वीवीपैट से करना होगा।
पहले 1 बूथ से करना था मिलान
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि वह मतदाताओं के विश्वास और चुनावी प्रक्रिया की विश्वसनीयता को ध्यान में रखकर वीवीपैट पर्चियों की जांच वाले नमूने बढ़ा रहा है। इससे पहले हर विधानसभा क्षेत्र के किसी एक बूथ में ईवीएम-वीवीपैट मिलान की व्यवस्था की थी।
चुनाव आयोग करेगा आदेश का पालन
वहीं चुनाव आयोग ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश को स्वीकार कर लिया है। आयोग ईवीएम में डाले गए वोट और वीवीपैट की पर्चियों के मिलान को लेकर सर्वोच्च न्यायालय के आदेश का जल्द से जल्द पालन करेगा।
विपक्षी नेता ने की थी मांग
बता दें कि विपक्षी नेता ने मांग की थी कि लोकसभा चुनाव में प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में वोटिंग मशीनों की कम से कम 50 फीसदी वीवीपैट पर्चियों की गणना की जाए।