चैतन्य भारत न्यूज
नई दिल्ली. आईसीसी महिला टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 85 रनों से हरा दिया। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने पांचवीं बार वर्ल्ड कप की ट्रॉफी अपने नाम की है। इससे पहले वह 2010, 2012, 2014 और 2018 में भी टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन बन चुका है।
बता दें, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में 4 विकेट गंवा कर 184 रन बनाए और भारत के सामने वर्ल्ड कप जीत के लिए 185 रनों का टारगेट रखा। जवाब में भारतीय महिला टीम 19.1 ओवर में 99 रनों पर ढेर हो गईं। भारत की तरफ से दीप्ति शर्मा ने सर्वाधिक 33 रन बनाए। जबकि वेदा कृष्णमूर्ति 19 रन और रिचा घोष 18 रन बनाकर आउट हुईं।
AUSTRALIA HAVE DEFENDED THEIR #T20WORLDCUP CROWN 👑 pic.twitter.com/dSeaN3srVR
— T20 World Cup (@T20WorldCup) March 8, 2020
वहीं शेफाली वर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल में बड़ी पारी नहीं खेल पाईं। वे भारतीय पारी की तीसरी गेंद पर सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हुईं। उन्हें मेगन शूट ने विकेटकीपर एलिसा हिली के हाथों कैच आउट कराया। इससे पहले, इस भारतीय बल्लेबाज ने मौजूदा टी-20 वर्ल्ड कप के 4 मैच में 161 रन बनाए थे।
Meg Lanning has won the toss and elected to bat at a rapidly filling MCG!
Good decision? 🤔#T20WorldCup | #FILLTHEMCG pic.twitter.com/o1Vq88PEcs
— T20 World Cup (@T20WorldCup) March 8, 2020
शेफाली किसी भी फॉर्मेट (टी-20 और वनडे) में वर्ल्ड कप फाइनल खेलने वाली सबसे युवा (महिला और पुरुष) खिलाड़ी बनीं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ महिला टी-20 वर्ल्ड के फाइनल में उतरते ही उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की। शेफाली की उम्र 16 साल 40 दिन है। इससे पहले, वेस्टइंडीज की महिला क्रिकेटर शकाना क्विनटाइन ऐसा करने वाली सबसे युवा खिलाड़ी थीं। उन्होंने 2013 में 17 साल 45 दिन की उम्र में वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल में खेला था।
The @MCG is BUZZING ⚡ #T20WorldCup | #FILLTHEMCG pic.twitter.com/G6EVbHwdFV
— ICC (@ICC) March 8, 2020
इस प्रकार थी टीमें
भारत: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमाह रोड्रिग्ज, तानिया भाटिया, वेदा कृष्णामूर्ति, राजेश्वरी गायकवाड़, दीप्ति शर्मा, शिखा पांडे, पूनम यादव, राधा यादव।
ऑस्ट्रेलिया: एलिसा हिली, बेथ मूनी, मेग लेनिंग (कप्तान), जेस जोनासन, एश्ले गार्डनर, रचेल हायेनेस, निकोला कैरी, सोफी मोलिनेयुक्स, जॉर्जिया वारेहैम, डेलिसा किममिंसे, मेगान स्कट