चैतन्य भारत न्यूज
भारतीय क्रिकेट टीम के स्पिनर युजवेंद्र चहल मंगलवार को अपनी मंगेतर धनश्री वर्मा के साथ शादी के बंधन में बंध गए। क्रिकेटर चहल और धनश्री वर्मा दोनों ने अपने-अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शादी की घोषणा की।
View this post on Instagram
इस जोड़े ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपनी शादी के दिन की तस्वीरों के साथ वैवाहिक जीवन की शुरुआत का खुलासा किया। यजुवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री दोनों ने अपने-अपने इंस्टाग्राम पेज पर एक ही कैप्शन के साथ अपनी शादी की घोषणा की। चहल ने फोटो शेयर करते हुए लिखा है, ‘हमने किसी मोड़ पर एक साथ सफर शुरू किया और पाया कि हमेशा साथ रहेंगे क्योंकि अनंत काल और उससे भी आगे के समय के लिए हमने साथ जीवन गुजारने का फैसला किया।’
View this post on Instagram
दोनों ने IPL के 13वें सीजन से पहले सगाई की थी। आईपीएल के दौरान धनश्री भी युजवेंद्र की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का मैच देखने यूएई पहुंचीं थीं। बता दें कि चहल की पत्नी धनश्री वर्मा यूट्यूबर हैं और सोशल मीडिया पर अपने डांस के वीडियो शेयर करती रहती हैं। धनश्री इसके साथ ही साथ डांसर और कोरियोग्राफर भी हैं, वह अपनी खुद की डांस कंपनी धनश्री वर्मा कंपनी चलाती हैं।