चैतन्य भारत न्यूज
अक्सर लोग कहते हैं कि इश्क करने की कोई उम्र नहीं होती। किसी भी उम्र में इश्क किया जा सकता है। ऐसा ही एक अनोखा मामला इंडोनेशिया से आया है जहां प्यार में पड़कर 83 साल का दूल्हा और 27 साल की दुल्हन शादी के बंधन में बंध गए।
ऐसे हुआ प्यार
83 साल के सुदरगो और 27 साल की नूरानी की पहली मुलाकात जुलाई 2019 में हुई थी, जब नूरानी अपने माता-पिता के साथ सुदरगो के घर गई थी। सूत्रों के मुताबिक, नूरानी अवसाद से गुजर रही थी जिससे बाहर निकालने के लिए उसके पिता ने सुदरगो से मदद मांगी थी।
कुछ समय सुदरगो के साथ बिताने के बाद नूरानी पहले से बेहतर महसूस करने लगी और उसे अपने इलाज के लिए घर बुलाने लगी। इलाज के दौरान दोनों के बीच बातचीत बढ़ गई और दोनों एक-दूसरे के प्यार में पड़ गए। सुदरगो के मुताबिक, नूरानी उसे हमेशा फोन करके अपने घर बुलाया करती थी और उससे बात करना पसंद करती थी।
कुछ दिनों के बाद ही नूरानी ने सुदरगो के सामने शादी का प्रस्ताव रख दिया जिसे वो मना नहीं कर पाए। दोनों ने बीते 18 अगस्त को शादी कर ली और तस्वीरों को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर शेयर कर दिया। अब उनकी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।