चैतन्य भारत न्यूज
मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर के लिए सोमवार का दिन बेहद खास था। दरअसल, इस दिन एयर इंडिया के विमान ने इंदौर एयरपोर्ट से दुबई के लिए पहली उड़ान भरी। इसी के साथ अब इंदौर भी इंटरनेशनल एयरपोर्ट की श्रेणी में आ गया है।
#FlyAI : #Indore going #Dubai #excitement in Air pic.twitter.com/wKNAwXCKxx
— Air India (@airindiain) July 15, 2019
इंदौर के सांसद शंकर लालवानी, पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन, महापौर मालिनी गौड़ और एयर इंडिया के सीएमडी अश्विनी लोहानी की मौजूदगी में एयर इंडिया के विमान ने अंतर्राष्ट्रीय उड़ान भरी। सोमवार को इंदौर के देवी अहिल्या बाई होलकर एयरपोर्ट पर अलग ही नजारा देखने को मिला। एयरपोर्ट पर यात्रियों को मालवी पगड़ी पहनाई गई। साथ ही पूरे एयरपोर्ट पर खूबसूरत रंगोली बनाकर उसे सजाया गया। इस मौके पर रंगारंग कार्यक्रम हुए।
#FlyAI: Flight #AI903 #Indore #Dubai flagged off by #AI CMD Shri Ashwani Lohani in the gracious presence of Shri Shankar Lalwani, Hon’ble Member of Parliament. pic.twitter.com/tDeRY6fT2C
— Air India (@airindiain) July 15, 2019
शंकर लालवानी ने कहा कि, ‘इंदौर ही नहीं, पूरे प्रदेश के लिए आज सुखद दिन है। इंदौर अब इंटरनेशनल एयरपोर्ट वाला शहर हो गया है। प्रतिवर्ष 25 लाख यात्री यहां आते-जाते हैं। इंदौर में अब एक नया टर्मिनल बनना आवश्यक है। 476 करोड़ की लागत से नए टर्मिनल की योजना बन गई है। जल्द ही इस पर काम शुरू हो जाएगा।’
#FlyAI: The stage is set for the launch of #AirIndia direct #Indore to #Dubai flight. Our #A320 neo aircraft will soon take wings scripting a historical moment. Marhaba #Maharajah pic.twitter.com/fGrXOb6fpd
— Air India (@airindiain) July 15, 2019
#FlyAI : इंदौर वासियों के लिए एअर इंडिया की दुबई के लिए नॉन स्टॉप उड़ान सेवा । pic.twitter.com/OXRHDAXwDy
— Air India (@airindiain) July 14, 2019
इसके साथ ही बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने भी इस खास उपलब्धि पर इंदौरवासियों को बधाई दी। विजयवर्गीय ने कहा कि, ‘इंदौर अब अंतर्राष्ट्रीय हवाई नक्शे पर आ गया। यहां से 71 साल पहले घरेलू हवाई सेवा शुरू हुई थी। इंदौरवासियों और दुबई उड़ान के यात्रियों को शुभकामनाएं।’ खास बात यह है कि दुबई जाने वाले इस विमान के पायलट भी इंदौर में ही जन्मे सुनीष भार्गव थे।
एयर इंडिया के मुताबिक, विमान को शाम 4.40 बजे इंदौर से उड़ान भरने के बाद भारतीय समयानुसार 8.40 बजे और दुबई के समय अनुसार शाम 7.10 बजे पहुंचने का स्लॉट दिया गया है। लेकिन पहली उड़ान के दिन विमान 3 घंटे 20 मिनट में ही यानी भारतीय समयानुसार 8 बजे ही दुबई पहुंच गया था। रनवे खाली होने के चलते विमान की लैंडिंग जल्दी हो गई थी। फिर दुबई से इंदौर आते समय यह विमान शाम 7 बजकर 55 मिनट पर रवाना होकर भारतीय समय अनुसार रात साढ़े 12 बजे इंदौर आएगा।