चैतन्य भारत न्यूज
आईएनएक्स मीडिया मामले में पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम को 19 सितंबर तक के लिए जेल भेजा गया है। गुरुवार शाम उन्हें कोर्ट ने आदेश देते हुए तिहाड़ जेल भेज दिया।
बता दें सीबीआई ने पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम को न्यायिक हिरासत में भेजने की अपील की थी। पी. चिदंबरम के वकील कपिल सिब्बल ने इसका विरोध किया था। इससे पहले, चिदंबरम को मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े इस केस में सुप्रीम कोर्ट ने अग्रिम जमानत देने से इंकार कर दिया था। यह मामला प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दर्ज किया है।
अधिकारियों के मुताबिक, चिदंबरम जब तिहाड़ जेल जाएंगे तो उन्हें आम कैदी की तरह ही जेल में रखा जाएगा। तिहाड़ प्रशासन कोर्ट आर्डर का इंतजार कर रहा है। जिसके बाद तय होगा कि उन्हें तिहाड़ जेल के किस वार्ड में रखा जाएगा।