चैतन्य भारत न्यूज
नई दिल्ली. टी-20 विश्व कप के टलने से बाद आईपीएल (Indian Premier League) के आयोजन की संभावना बढ़ गई है, जिसे देखते हुए टूर्नामेंट की संचालन परिषद (GC) अगले एक हफ्ते या 10 दिनों के भीतर बैठक कर आगे की योजना तैयार करेगी।
जल्द होगी आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की बैठक
आईपीएल गवर्निंग काउंसिल के चेयरमैन ब्रिजेश पटेल के मुताबिक, बीसीसीआई यह फैसला कर चुका है कि इस बार भारत नहीं बल्कि संयुक्त अरब अमीरात यानी UAE ही इंडियन प्रीमियर लीग को 13वें संस्करण की मेजबानी करेगा। टी-20 विश्व कप के टलने से पूर्ण आईपीएल (IPL) के आयोजन की संभावना बढ़ गई है, जिसे देखते हुए टूर्नामेंट की संचालन परिषद (GC) अगले एक सप्ताह या 10 दिनों के अंदर बैठक कर आगे की योजना तैयार करेगी।
सरकार से मंजूरी के बाद जारी होगा आईपीएल शेड्यूल
बृजेश पटेल ने आगे कहा कि जैसे ही भारत सरकार से उन्हें मंजूरी मिलेगी उसके बाद आईपीएल 2020 का शेड्यूल तैयार होगा। ऐसा माना जा रहा था कि आईपीएल का आयोजन 28 सितंबर से 8 नवंबर तक चलेगा लेकिन बृजेश पटेल ने इसे सिरे से नकार दिया। उन्होंने कहा कि गवर्निंग काउंसिल की बैठक के बाद ही शेड्यूल का ऐलान किया जाएगा।