चैतन्य भारत न्यूज
इंडियन प्रीमियर लीग सीजन-12 का क्वालिफायर-2 मुकाबला आज होने वाला है। ये मुकाबला विशाखापट्टनम के वाईएसआर रेड्डी स्टेडियम पर दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। आज के मैच में जो भी टीम जीतेगी वह 12 मई को मुंबई इंडियंस के साथ फाइनल मुकाबला खेलेगी। इस बार आईपीएल का फाइनल मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम पर खेला जाएगा।
बता दें अब तक दिल्ली टीम एक बार भी फाइनल में नहीं पहुंची है। बुधवार को हुए एलिमिनेटर मैच में दिल्ली ने सनराइजर्स हैदराबाद को 2 विकेट से हराया था। आज दिल्ली हर हाल में चेन्नई को हराकर आईपीएल-12 के फाइनल में पहुंचना चाहेगी। वहीं चेन्नई की बात करें तो अगर वह आज का मैच जीत गई तो चेन्नई 8वीं बार फाइनल मुकाबला खेलेगी। बता दें चेन्नई गतवर्ष की चैम्पियन रह चुकी है। चेन्नई ने अब तक आईपीएल के कुल 9 सीजन खेले हैं जिनमें से वह 7 बार फाइनल में पहुंची है। ऐसे में कप्तान धोनी की टीम की नजर पूरी तरह से आठवीं बार खिताबी मुकाबले में पहुंचने पर होगी।
गौरतलब है कि दिल्ली और चेन्नई के बीच आखिरी बार साल 2012 में प्लेऑफ मैच खेला गया था। ये मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम पर हुआ था जिसमें चेन्नई ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 222 रन बनाए थे। वहीं दिल्ली टीम 16.5 ओवर में 136 रन बनाकर ऑलआउट हो गई थी। ऐसे में आज के मुकाबले पर सभी आईपीएल प्रेमियों की नजर टिकी रहेगी।
दोनों टीमें इस प्रकार है:
दिल्ली कैपिटल्स : श्रेयस अय्यर (कप्तान), आवेश खान, बंडारू अयप्पा, अंकुश बैंस, ट्रेंट बोल्ट, शिखर धवन, कॉलिन इनग्राम, संदीप लमिछने, मनजोत कालरा, अमित मिश्रा, क्रिस मॉरिस, कॉलिन मुनरो, ऋषभ पंत, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, कीमो पॉल, कगिसो रबाडा, शेरफेन रदरफोर्ड, जलज सक्सेना, इशांत शर्मा, पृथ्वी शॉ, हनुमा विहारी, नाथू सिंह।
चेन्नई सुपरकिंग्स : महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), अंबाती रायडू, शेन वॉटसन, सुरेश रैना, रविंद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, हरभजन सिंह, इमरान ताहिर, मुरली विजय, ध्रुव शौरी, फाफ डुप्लेसिस, ऋतुराज गायकवाड़, मिशेल सैंटनर, डेविड विली, सैम बिलिंग्स, समीर, मोनू कुमार, कर्ण शर्मा, केएम आसिफ, मोहित शर्मा।