चैतन्य भारत न्यूज
हिमाचल प्रदेश अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए जाना जाता है और पर्यटकों के लिए यह शानदार टूरिस्ट डेस्टिनेशन है। ऐसे में यदि आप भी हिमाचल प्रदेश की सुंदरता देखना चाहते हैं तो आईआरसीटीसी के नए ऑफर की मदद से आप अपनी इच्छा पूरी सकते हैं।
9 दिन और 8 रातों के इस टूर पैकेज के जरिए आप हिमाचल प्रदेश के शानदार नजारों का आनंद उठा पाएंगे पैकेज की शुरुआत 4 फरवरी से हो रही है जिसका नाम ‘हिमाचल फैंटसी’ है। इस टूर पैकेज के तहत यात्री मनाली और शिमला की सैर कर पाएंगे।
आप हैदराबाद से अपने सफर की शुरुआत कर पाएंगे। पैकेज के तहत चार फरवरी को सुबह 06 बजकर 50 मिनट पर सभी यात्री तेलंगाना एक्सप्रेस से दिल्ली रवाना होंगे। दिल्ली के बाद सभी यात्री शिमला के लिए रवाना होंगे। इसके बाद सभी चंडीगढ़ के लिए रवाना होंगे।
पैकेज के तहत एक व्यक्ति के लिए प्रति 30,465 रुपए खर्च होंगे जबकि दो व्यक्ति के लिए 21,580 रुपए होंगे, वहीं तीन व्यक्तियों के लिए 17,860 रुपए खर्च होंगे। इस टूर पैकेज में ट्रेन की यात्रा खर्च के साथ ही दिल्ली, शिमला, चंडीगढ़ और मनाली में एसी कमरों में रुकने की व्यवस्था भी है। साथ ही ब्रेकफास्ट और डिनर की सुविधा रहेगी।