चैतन्य भारत न्यूज
हर बार की तरह एक बार फिर भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) एक खास पैकेज लेकर आया है जिसके जरिए आपका विदेश जाने का सपना पूरा हो सकता है।
दरअसल विदेश यात्रा के लिए आईआरसीटीसी समय-समय पर टूर पैकेज उपलब्ध कराता है। इस बार आपको वियतनाम घूमने का मौका मिल रहा है। इस टूर पैकज का नाम एग्जॉटिक वियतनाम है जो पांच दिन और चार रातों का रहेगा। इस दौरान आपको हलोंग की खाड़ी में क्रूज पर क्रिसमस सेलिब्रेशन का भी मौका मिलेगा।
इन सबके लिए आपको महज 50 हजार रुपए खर्च करने होंगे। इस यात्रा की शुरुआत 23 दिसंबर को कोलकाता से होगी। यहां से दोपहर 1:30 बजे इंडिगो की फ्लाइट वियतनाम के लिए उड़ान भरेगी। इस टूर पैकेज में इंडिगो एयरलाइंस से आने-जाने की टिकट, थ्री-स्टार होटल में रहना और तीनों समय का खाने का खर्च शामिल है।
एक व्यक्ति के लिए आपको 63,500 रुपए खर्च करने होंगे। वहीं दो व्यक्ति के लिए 49,100 रुपए खर्च करने होंगे, जबकि तीन व्यक्ति के लिए 49,100 रुपए खर्च करने होंगे। इस टूर पैकेज की बुकिंग के लिए आईआरसीटीसी के क्षेत्रीय कार्यालय में या आईआरसीटीसी टूरिज्म की वेबसाइट से भी ऑनलाइन बुकिंग करा सकते हैं।