चैतन्य भारत न्यूज
मानसून में घूमना हर किसी को पसंद होता है। अगर बात हो अच्छी सुविधाओं के साथ बेहतरीन जगहों पर घूमने की तो कोई भी चलने को तैयार हो जाता है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं, एक खास ऑफर के बारे में जिसके जरिए आप एक नहीं बल्कि कुल छह जगह घूम सकेंगे।
दरअसल इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन ने दक्षिण भारत के लिए छह रात और सात दिनों के एयर पैकेज की घोषणा की है। इसके माध्यम से आप तिरुपति, मदुरई, रामेश्वरम, कन्याकुमारी, त्रिवेंद्रम और कोवलम के मंदिरों और अन्य स्थानों पर घूम पाएंगे। इसके अलावा पैकेज में भगवान बालाजी मंदिर, श्री कालहस्ती मंदिर, मीनाक्षी अम्मन मंदिर, रामनाथस्वामी मंदिर, विवेकानंद रॉक मेमोरियल और पद्मनाभम स्वामी मंदिर की यात्रा भी शामिल हैं।
इस पैकेज का नाम ‘साउथ इंडिया डिवाइन एक्स- जयपुर’ है। यह यात्रा 17 सितंबर, 2019 से शुरू होगी। कहा जा रहा है कि, सभी यात्रियों को तिरुपति में 2 रातों के लिए होटल राज पार्क में, मदुरई में 1 रात के लिए पॉपीज होटल में, रामेश्वरम में 1 रात के लिए द्वारिक या रामेश्वरम ग्रैंड होटल में, 2 रात के लिए कन्याकुमारी के फॉर्च्यून होटल में ठहराया जाएगा।
इसके अलावा इस पैकज में जयपुर से चेन्नई, चेन्नई से मदुरई और त्रिवेंद्रम से जयपुर के लिए हवाई यात्रा साथ ही एयरपोर्ट से जाने-आने के लिए एसी बस, बालाजी विशेष प्रवेश दर्शन टिकट, पद्मावती मंदिर दर्शन टिकट और श्री कालहस्ती मंदिर दर्शन टिकट और गाइड शामिल हैं। अगर आप इसके अतिरिक्त दर्शनीय स्थलों की यात्रा करते हैं तो इसका खर्चा आपको खुद उठाना पड़ेगा। अधिक जानकारी के लिए आप इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन की वेबसाईट www.irctc.co.in देख सकते हैं।
ये भी पढ़े…
रेलवे दे रहा है सबसे कम बजट में केरल की प्राकृतिक खूबसूरती निहारने का मौका
बारिश के मौसम में अगर बना रहे हैं घूमने का प्लान, तो इन जगहों पर भूलकर भी न जाएं
मानसून में बाइक राइडिंग का लुत्फ उठाने के दौरान इन बातों का खासतौर से रखें ख्याल