चैतन्य भारत न्यूज
बारिश का मौसम चल रहा है और ऐसे में दोस्तों के साथ घूमने-फिरने का मन तो जरूर करता है। बारिश के मौसम में अगर आप खूबसूरत हरियाली के बीच दोस्तों संग मजे करना चाहते हैं, तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं एक ऐसे ऑफर के बारे में जिसके जरिए आप अपने पूरे परिवार या दोस्तों के साथ एक हफ्ते की मजेदार छुट्टियां बिता सकते हैं।
दरअसल आईआरसीटीसी हर बार की तरह इस बार भी यात्रियों के लिए खास पैकेज लेकर आया है। इस पैकेज में पांच रात और छह दिन साउथ की खूबसूरत लोकेशंस जैसे त्रिवेंद्रम, कन्याकुमारी, रामेश्वरम, कोडाइकनाल और मदुरै की यात्रा होगी।
बताया जा रहा है कि यह ट्रिप 8 अक्टबूर से शुरू हो रही है और 24 दिसंबर तक चलेगी। यह ट्रिप इंडिगो फ्लाइट्स से होगी। इस पैकेज का नाम ‘ट्रेजर ऑफ तमिलनाडु एंड ट्रावनकोर’ है।
जानकारी के मुताबिक, ट्रिपल ऑक्युपेंसी के लिए 25 हजार रुपए देना होगा। इस पैकेज के तहत पहले दिन यात्री हैदराबाद एयरपोर्ट से रवाना होंगे। दोपहर तक त्रिवेंद्रम के होटल पहुंचेंगे। फिर दूसरे दिन कन्याकुमारी पहुंचेंगे।
यहां की सैर करने के बाद तीसरे दिन रामेश्वरम के लिए निकलेंगे। रामेश्वरम घूमने के बाद चौथे दिन दोपहर तक कोडाइकनाल के लिए रवाना होंगे। इसके बाद पांचवे दिन भी कोडाइकनाल में रुकेंगे। अंतिम यानी छठें दिन मदुरै के लिए निकलेंगे।