चैतन्य भारत न्यूज
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने हाल ही में नोटिफिकेशन जारी कर साइंटिस्ट/ इंजीनियर ‘SC’ सिविल, इलेक्ट्रिकल, रेफ्रिजेशन, एयर कंडीशनिंग और आर्किटेक्चर इंजीनियरिंग के पदों पर वैकेंसी निकाली हैं। इसरो ने 21 पदों पर आवेदन मांगे हैं। इच्छुक उम्मीदवार आखिरी तारीख 14 अक्टूबर 2019 से पहले आवेदन करें। आवेदन करने से पहले इन नौकरियों से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी जरूर पढ़े।
शैक्षणिक योग्यता
इच्छुक उम्मीदवारों ने बीटेक (सिविल इंजीनियरिंग) में 65% अंकों के साथ परीक्षा पास की हो।
आवेदन शुल्क
- आवेदन करने के लिए 100 रुपए फीस तय की गई है।
- उम्मीदवार कोई भी नजदीकी SBI शाखा पर जाकर इंटरनेट बैंकिंग/डेबिट कार्ड, ‘ऑफलाइन’ या फिर ‘ऑनलाइन’ भुगतान कर सकते हैं।
- ऑफलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख 16 अक्टूबर 2019 है।
- ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख 14 अक्टूबर 2019 है।
चयन प्रक्रिया
इन सभी पदों पर चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से होगा। इसके बाद आवेदकों को इंटरव्यू के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।
परीक्षा पैटर्न
- लिखित परीक्षा में 80 नंबर के ऑब्जेक्टिव टाइप सवाल पूछे जाएंगे। इसमें पास होने के लिए आपको 60 प्रतिशत अंक लाना जरुरी है।
- 60 प्रतिशत अंक लाने वाले उम्मीदवार को फाइनल इंटरव्यू के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। इसके बाद भर्ती की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।