चैतन्य भारत न्यूज
इस्तांबुल. तुर्की की राजधानी इस्तांबुल में बड़ा विमान हादसा हुआ है। इसमें तीन लोगों की मौत हो गई है और 179 लोग घायल हुए हैं। इस भयानक हादसे के कारण विमान तीन टुकड़ों में बंट गया। इसका एक हिस्सा पूरी तरह से अलग हो गया, जबकि पिछला हिस्सा टूटकर नीचे की ओर लटक गया। यह विमान पेगासस एयरलाइन्स का है।
सूत्रों के मुताबिक, विमान इजमिर शहर के एजियन से खराब मौसम में इस्तांबुल के साहिबा गोकचेन हवाई अड्डे पर आ रहा था, तभी वो हादसे का शिकार हो गया। इस्तांबुल के स्वास्थ्य मंत्री फारेटिन कोका ने बताया कि, विमान में सवार कुल 183 लोगों में से 179 लोग घायल हुए हैं। जबकि तीन घायल लोगों की अस्पताल में मौत हो गई। वहीं इस्तांबुल के गवर्नर अली यरलिकाया ने बताया कि, हादसा रनवे के गीले होने कारण हुआ और हादसे में विमान तीन टुकड़ों में टूट गया। हादसे के बाद विमान में आग लग गई जिसे अग्निशमन दल ने समय रहते बुझा लिया।
A Pegasus Airlines plane flying into Istanbul’s Sabiha Gokcen airport in Turkey skidded off the runway and crashed, injuring more than 100 people https://t.co/DwYYQ8wAkh pic.twitter.com/0NQLu3yCVW
— Reuters (@Reuters) February 5, 2020
जानकारी के मुताबिक, दुर्घटना के बाद एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है और अन्य उड़ानों को डायवर्ट कर दिया गया है। स्थानीय मीडिया ने कहा कि, विमान में ज्यादातर लोग तुर्की के थे। हालांकि, लगभग 20 विदेशी नागरिक भी सवार थे।