चैतन्य भारत न्यूज।
जबलपुर। जिले के सिहोरा थाना क्षेत्र बायपास गंजताल में गुरुवार सुबह बीएमडब्ल्यू कार और ट्रक की टक्कर में एक ही परिवार के दो सदस्यों समेत एक बच्चे की मौत हो गई। ये लोग यूपी से एक शादी समारोह से लौट रहे थे।
छिंदवाड़ा के जुन्नारदेव अपने घर जा रहे थे
जानकारी अनुसार घटना सुबह करीब 6.30 बजे की है। बताया जा रहा है ये सभी एक ही परिवार के हैं और यूपी में एक शादी समारोह में शामिल होकर छिंदवाड़ा के जुन्नारदेव अपने घर जा रहे थे। अचानक ट्रक के साथ बीएमडब्ल्यू कार की जोरदार भिड़त हो गई।
टक्कर इतनी जोरदार थी, कि ट्रक भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त
जानकारी अनुसार कार की रफ्तार ज्यादा थी, और कार ट्रक के अगले हिस्से से टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। वहीं ट्रक भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। ये ट्रक जबलपुर से कटनी की तरफ जा रहा था।
हादसे में कौसर अली (42), शकीरा बानो (35), आहिर अली (5) की मौत हो गई, वहीं नसरीमा बानो (38), हिना कौसर (34), शना कौसर (12) घायल हैं। घायलों का जबलपुर के मेट्रो अस्पताल में इलाज चल रहा है।