चैतन्य भारत न्यूज
श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में मंगलवार को सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच 24 घंटे के भीतर दूसरी बार मुठभेड़ शुरू हुई। सुरक्षा बलों ने आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकियों को मार गिराया है। हालांकि, इस दौरान सेना का एक जवान शहीद हो गया है। फिलहाल, सुरक्षा बलों द्वारा तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
Jammu and Kashmir: Exchange of fire underway between security forces & terrorists in Anantnag. More details awaited. (Visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/OjcRvbMNR5
— ANI (@ANI) June 18, 2019
जानकारी के मुताबिक, यह मुठभेड़ मंगलवार सुबह अनंतनाग के बिजबहेरा में मरहमा इलाके में उस वक्त शुरू हुई जब सुरक्षा बलों द्वारा आतंकियों के लिए चलाए जा रहे तलाशी अभियान के दौरान छिपे हुए आतंकियों ने फायरिंग कर दी। सेना के एक अधिकारी ने बताया कि, ‘हमने पूरे इलाके को घेर रखा है। आज सुबह हमें इलाके में दो से तीन आतंकी छिपे होने की सुचना मिली थी। इसके बाद से ही यह ऑपरेशन चलाया जा रहा है। फिलहाल मुठभेड़ जारी है।’
Defence Minister Rajnath Singh and Army Chief General Bipin Rawat to pay homage to Major Ketan Sharma who lost his life in an encounter with terrorists in Anantnag, J&K on Monday. (file pic) pic.twitter.com/4TlVj7dH1g
— ANI (@ANI) June 18, 2019
बता दें इससे पहले सोमवार को अनंतनाग में आतंकवादियों से मुठभेड़ के दौरान सेना के एक मेजर शहीद हो गए और तीन सैनिक घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल मेजर ने अस्पताल जाते समय दम तोड़ दिया। घायल सैनिकों को श्रीनगर में सेना के बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस मुठभेड़ में सेना ने एक आतंकवादी को भी मार गिराया।